UPSC_SSC_BANKING_RRB Telegram 34371
📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

📝 उच्च न्यायालय । राज व्यवस्था


• भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? -24

• भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है? -सिक्किम उच्च न्यायालय

• भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है? -इलाहाबाद उच्च न्यायालय

• किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी/अस्थायी खंडपीठ हैं? -गुवाहाटी उच्च न्यायालय

• भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है? -दिल्ली

• पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई? -1916 ई.

• भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है -इलाहाबाद उच्च न्यायालय

• किसके अन्तर्गत कोलकाता, चैन्नई एवं मुम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किये गये थे? -भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861

• अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं? -कोलकाता उच्च न्यायालय

• छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -बिलासपुर

• उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है? -नैनीताल

• झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है? -राँची

• मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -जबलपुर

• केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -एर्नाकुलम

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है?-अन्ना चण्डी

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं? -लीला सेठ

• दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती हैं?-संसद द्वारा कानून बनाकर

• उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है? -संसद को

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है -राष्ट्रपति

• किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार किसको हैं?-भारत के राष्ट्रपति

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है? -65 वर्ष

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमश: कितना वेतन मिलता है?-₹90,000 ₹ 80,000

• किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते कौन-सी निधि पर भारित होते हैं? -सम्बन्धित राज्य की संचित निधि

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपना पद धारण कर सकते -62 वर्ष

• उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है?-अधीनस्थ न्यायालय

• सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की कि बंद असंवैधानिक है? -केरल

• भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य - हैं (संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं)?

• उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हेतु उम्मीदवार द्वारा -किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो



tgoop.com/UPSC_SSC_BANKING_RRB/34371
Create:
Last Update:

📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

📝 उच्च न्यायालय । राज व्यवस्था


• भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? -24

• भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है? -सिक्किम उच्च न्यायालय

• भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है? -इलाहाबाद उच्च न्यायालय

• किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी/अस्थायी खंडपीठ हैं? -गुवाहाटी उच्च न्यायालय

• भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है? -दिल्ली

• पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई? -1916 ई.

• भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है -इलाहाबाद उच्च न्यायालय

• किसके अन्तर्गत कोलकाता, चैन्नई एवं मुम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किये गये थे? -भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861

• अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं? -कोलकाता उच्च न्यायालय

• छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -बिलासपुर

• उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है? -नैनीताल

• झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है? -राँची

• मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -जबलपुर

• केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? -एर्नाकुलम

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है?-अन्ना चण्डी

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं? -लीला सेठ

• दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती हैं?-संसद द्वारा कानून बनाकर

• उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है? -संसद को

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है -राष्ट्रपति

• किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करने का अधिकार किसको हैं?-भारत के राष्ट्रपति

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है? -65 वर्ष

• उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमश: कितना वेतन मिलता है?-₹90,000 ₹ 80,000

• किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते कौन-सी निधि पर भारित होते हैं? -सम्बन्धित राज्य की संचित निधि

• उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपना पद धारण कर सकते -62 वर्ष

• उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है?-अधीनस्थ न्यायालय

• सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की कि बंद असंवैधानिक है? -केरल

• भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य - हैं (संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं)?

• उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हेतु उम्मीदवार द्वारा -किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो

BY Crack UPSC SSC BANKING RRB ️


Share with your friend now:
tgoop.com/UPSC_SSC_BANKING_RRB/34371

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

During a meeting with the president of the Supreme Electoral Court (TSE) on June 6, Telegram's Vice President Ilya Perekopsky announced the initiatives. According to the executive, Brazil is the first country in the world where Telegram is introducing the features, which could be expanded to other countries facing threats to democracy through the dissemination of false content. Administrators Hui said the messages, which included urging the disruption of airport operations, were attempts to incite followers to make use of poisonous, corrosive or flammable substances to vandalize police vehicles, and also called on others to make weapons to harm police. Private channels are only accessible to subscribers and don’t appear in public searches. To join a private channel, you need to receive a link from the owner (administrator). A private channel is an excellent solution for companies and teams. You can also use this type of channel to write down personal notes, reflections, etc. By the way, you can make your private channel public at any moment. So far, more than a dozen different members have contributed to the group, posting voice notes of themselves screaming, yelling, groaning, and wailing in various pitches and rhythms.
from us


Telegram Crack UPSC SSC BANKING RRB ️
FROM American