World Chess Championship 2024 ✅अयोजन स्थल :- सिंगापुर (25 नवम्बर से 13 दिसंबर 2024) ✅अयोजक: अंतर्राष्ट्रीय चेस फेडरेशन (FIDE) ✅विजेता : गुकेश डोम्माराजू ▪️विश्व शतरंज चैंपियन का टाइटल हासिल करने के लिए गुकेश का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से हुआ। ▪️इसमें कुल 14 मैच खेले गए जिसमें से 3 मैच गुकेश व 2 मैच डिंग ने जीते, बाकी मैच ड्रॉ खेले गए, जिसमें गुकेश ने डिंग को 7.5-6.5 पॉइंट्स से मात दी। ▪️18 वर्षीय गुकेश शतरंज के इतिहास में सबसे छोटे विश्व चैंपियन है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले, विश्वनाथन आनंद के बाद, दूसरे भारतीय है। ▪️इस चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि 25 लाख अमेरिकी डॉलर (USD) थी।
World Chess Championship 2024 ✅अयोजन स्थल :- सिंगापुर (25 नवम्बर से 13 दिसंबर 2024) ✅अयोजक: अंतर्राष्ट्रीय चेस फेडरेशन (FIDE) ✅विजेता : गुकेश डोम्माराजू ▪️विश्व शतरंज चैंपियन का टाइटल हासिल करने के लिए गुकेश का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से हुआ। ▪️इसमें कुल 14 मैच खेले गए जिसमें से 3 मैच गुकेश व 2 मैच डिंग ने जीते, बाकी मैच ड्रॉ खेले गए, जिसमें गुकेश ने डिंग को 7.5-6.5 पॉइंट्स से मात दी। ▪️18 वर्षीय गुकेश शतरंज के इतिहास में सबसे छोटे विश्व चैंपियन है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले, विश्वनाथन आनंद के बाद, दूसरे भारतीय है। ▪️इस चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि 25 लाख अमेरिकी डॉलर (USD) थी।
How to create a business channel on Telegram? (Tutorial) Your posting frequency depends on the topic of your channel. If you have a news channel, it’s OK to publish new content every day (or even every hour). For other industries, stick with 2-3 large posts a week. Although some crypto traders have moved toward screaming as a coping mechanism, several mental health experts call this therapy a pseudoscience. The crypto community finds its way to engage in one or the other way and share its feelings with other fellow members. In the “Bear Market Screaming Therapy Group” on Telegram, members are only allowed to post voice notes of themselves screaming. Anything else will result in an instant ban from the group, which currently has about 75 members. Find your optimal posting schedule and stick to it. The peak posting times include 8 am, 6 pm, and 8 pm on social media. Try to publish serious stuff in the morning and leave less demanding content later in the day.
from us