tgoop.com/ZeeNews/27050
Last Update:
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के बीच यूं होने लगी छीना-झपटी, वायरल वीडियो देख लोग बोले 'भयानक डर का माहौल है'!
https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/viral/video/bride-groom-ritual-after-marriage-turns-into-a-fighting-war-people-said-bhayanak-dar-ka-mahaul-hai/2654107
Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कुछ लोग तो हैरान ही रह गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन अंगूठी वाली रस्म निभा रहे हैं. दरअसल, इस रस्म में एक थाली में दूध और अंगूठी डाली जाती है, इसके बाद जो पहले अंगूठी ढूंढ लेता है उसकी जीत होती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला. लेकिन दूल्हा -दुल्हन ये रस्म किसी जंग की तरह निभा रहे हैं. देखने में लगता है कि अंगूठी ढूंढने के लिए दोनों में छीना-झपटी मच गई है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने खूब मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा 'भयानक डर का माहौल है', दूसरे यूजर ने लिखा 'परिवार का डरना तो बनता है', तीसरे यूजर ने लिखा 'पूरा परिवार डर गया'. वीडियो को X पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.......
BY ZEE NEWS
Share with your friend now:
tgoop.com/ZeeNews/27050