ANMOLVACHAN1 Telegram 32441
आना-जाना छोड़ चुके,
पर्वों से नाता तोड़ चुके ।
रखकर पत्थर अपने दिलों पर,
घर से है मुख मोड़ चुके ।।
किसका दिल करता है यारों,
घर का सुख-चैन गवाने को ।
फिर भी घर हम छोड़ आये है,
जीवन सफल बनाने को ।।
नैन में माँ के बसता सपना,
मैं अब काबिल बन जाऊँ ।
कर-कर चिन्ता बूढी़ हो गई,
कभी तो खुशियाँ दिखलाऊँ।।
बाप से मेरे चला ना जाता,
फिर भी काम को जाता है ।
मेरा खर्चा भिजवाने को ,
रोज कमाकर लाता है ।।
छत वो घर की टपक रही ,
जिसके नीचे वे सोते है ।
जब-जब बाहर हुआ मैरिट से,
मुझसे ज्यादा वे रोते है ।।
पता है तुमको, पता है रब को,
मेनहत में मेरे कोई कमी नहीं ।
वो जीवन क्या जीवन है यारों,
जिसमें किस्मत से ठनी नहीं।।
माना, चलती कठिन परीक्षा का,
मेनहत मेरा हथियार है ।
गुरुवों से लेकर दिक्षा,
अर्जुन रण को तैयार है ।।
सर्बर का मैया बाँध ना टूटे,
गला किस्मत का मैं घोटूँगा ।
चंद महीने बाकी है ।
बस ले कामयाबी लौटूँगा ।।

- सूरज कुमार 'गोगई



tgoop.com/anmolvachan1/32441
Create:
Last Update:

आना-जाना छोड़ चुके,
पर्वों से नाता तोड़ चुके ।
रखकर पत्थर अपने दिलों पर,
घर से है मुख मोड़ चुके ।।
किसका दिल करता है यारों,
घर का सुख-चैन गवाने को ।
फिर भी घर हम छोड़ आये है,
जीवन सफल बनाने को ।।
नैन में माँ के बसता सपना,
मैं अब काबिल बन जाऊँ ।
कर-कर चिन्ता बूढी़ हो गई,
कभी तो खुशियाँ दिखलाऊँ।।
बाप से मेरे चला ना जाता,
फिर भी काम को जाता है ।
मेरा खर्चा भिजवाने को ,
रोज कमाकर लाता है ।।
छत वो घर की टपक रही ,
जिसके नीचे वे सोते है ।
जब-जब बाहर हुआ मैरिट से,
मुझसे ज्यादा वे रोते है ।।
पता है तुमको, पता है रब को,
मेनहत में मेरे कोई कमी नहीं ।
वो जीवन क्या जीवन है यारों,
जिसमें किस्मत से ठनी नहीं।।
माना, चलती कठिन परीक्षा का,
मेनहत मेरा हथियार है ।
गुरुवों से लेकर दिक्षा,
अर्जुन रण को तैयार है ।।
सर्बर का मैया बाँध ना टूटे,
गला किस्मत का मैं घोटूँगा ।
चंद महीने बाकी है ।
बस ले कामयाबी लौटूँगा ।।

- सूरज कुमार 'गोगई

BY Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )


Share with your friend now:
tgoop.com/anmolvachan1/32441

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Hashtags While some crypto traders move toward screaming as a coping mechanism, many mental health experts have argued that “scream therapy” is pseudoscience. Scientific research or no, it obviously feels good. best-secure-messaging-apps-shutterstock-1892950018.jpg Informative A Telegram channel is used for various purposes, from sharing helpful content to implementing a business strategy. In addition, you can use your channel to build and improve your company image, boost your sales, make profits, enhance customer loyalty, and more.
from us


Telegram Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )
FROM American