ANMOLVACHAN1 Telegram 32446
आस बची है थोड़ी, पूरी निराश नही हुँ ,
हार पाकर भी, मैं हताश नही हुँ |

कुछ भी पाना बहुत कठिन है यहाँ ,
सब कुछ खोकर भी , मैं उदास नही हुँ |

कुछ लोग थे जो हमें पाकर इतराते थे ,
वही कहते है अब, मैं खास नही हुँ |

नजरअंदाज तो कर देते चुभते तानो को ,
पर कैसे मान लूँ , मैं एहसास नही हुँ |

विडंबना ही है ये शायद,
जो सफ़र में होके , सफ़र के साथ नही हुँ |

संघषों में भी जीवन महसूस करना होगा ,
आखिर जिंदा हुँ , लाश नही हुँ ||

Sushmita Singh



tgoop.com/anmolvachan1/32446
Create:
Last Update:

आस बची है थोड़ी, पूरी निराश नही हुँ ,
हार पाकर भी, मैं हताश नही हुँ |

कुछ भी पाना बहुत कठिन है यहाँ ,
सब कुछ खोकर भी , मैं उदास नही हुँ |

कुछ लोग थे जो हमें पाकर इतराते थे ,
वही कहते है अब, मैं खास नही हुँ |

नजरअंदाज तो कर देते चुभते तानो को ,
पर कैसे मान लूँ , मैं एहसास नही हुँ |

विडंबना ही है ये शायद,
जो सफ़र में होके , सफ़र के साथ नही हुँ |

संघषों में भी जीवन महसूस करना होगा ,
आखिर जिंदा हुँ , लाश नही हुँ ||

Sushmita Singh

BY Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )


Share with your friend now:
tgoop.com/anmolvachan1/32446

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

In 2018, Telegram’s audience reached 200 million people, with 500,000 new users joining the messenger every day. It was launched for iOS on 14 August 2013 and Android on 20 October 2013. The imprisonment came as Telegram said it was "surprised" by claims that privacy commissioner Ada Chung Lai-ling is seeking to block the messaging app due to doxxing content targeting police and politicians. ‘Ban’ on Telegram "Doxxing content is forbidden on Telegram and our moderators routinely remove such content from around the world," said a spokesman for the messaging app, Remi Vaughn. Add up to 50 administrators
from us


Telegram Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )
FROM American