ANMOLVACHAN1 Telegram 32489
समुंदर उस पार मेरा ठिकाना है ,
समुंदर इस पार से नाव मैंने निकाली है ,
मंज़िल मेरी सुनहरे किरणों से सजी है ,
पर उस तक पहुँचने वाली डगर अंधेरों वाली है ,
लोग कहते हैं ,
भँवर है गहरा ,
मत उतरो कि डूब जाओगे ,
ढूंढ लो इस पार ही कहीं ठिकाना ,
कि यूँ जर्जर नाव से ,
कहाँ तक जाओगे ,
इस पर मेरा हौसला मुझसे आगे बढ़कर बोला ,
जब जी ही न पाए अपने सपनों के नगर में ,
तो ये सारी जमीं होगी मेरे लिए ,
डरी-सहमी बस्तियों का टोला ,
जहाँ खुद को आजमाना कठिन होगा ,
पल-पल खुद से नजरें मिलाना कठिन होगा ,
इसलिए ,
अब चाहे क्यों न आ जाए तूफानों का भवंडर ,
मिलकर रोकना चाहे भले ,
मुझको ये धरती-अंबर ,
रुक जाऊँ , ये मुझे गंवारा नही ,
आँखों के शहर में सपने ही न बसे मेरे ,
ऐसे तो होगा मेरा गुजारा नही ,
माना समुंदर है अपने जिद्द में पला-बढ़ा ,
पर जब देखेगा वो मेरे अंदर के जुनून को ,
तो तोड़ना ही होगा उसे अपने घमंड का घड़ा |

Sushmita Singh



tgoop.com/anmolvachan1/32489
Create:
Last Update:

समुंदर उस पार मेरा ठिकाना है ,
समुंदर इस पार से नाव मैंने निकाली है ,
मंज़िल मेरी सुनहरे किरणों से सजी है ,
पर उस तक पहुँचने वाली डगर अंधेरों वाली है ,
लोग कहते हैं ,
भँवर है गहरा ,
मत उतरो कि डूब जाओगे ,
ढूंढ लो इस पार ही कहीं ठिकाना ,
कि यूँ जर्जर नाव से ,
कहाँ तक जाओगे ,
इस पर मेरा हौसला मुझसे आगे बढ़कर बोला ,
जब जी ही न पाए अपने सपनों के नगर में ,
तो ये सारी जमीं होगी मेरे लिए ,
डरी-सहमी बस्तियों का टोला ,
जहाँ खुद को आजमाना कठिन होगा ,
पल-पल खुद से नजरें मिलाना कठिन होगा ,
इसलिए ,
अब चाहे क्यों न आ जाए तूफानों का भवंडर ,
मिलकर रोकना चाहे भले ,
मुझको ये धरती-अंबर ,
रुक जाऊँ , ये मुझे गंवारा नही ,
आँखों के शहर में सपने ही न बसे मेरे ,
ऐसे तो होगा मेरा गुजारा नही ,
माना समुंदर है अपने जिद्द में पला-बढ़ा ,
पर जब देखेगा वो मेरे अंदर के जुनून को ,
तो तोड़ना ही होगा उसे अपने घमंड का घड़ा |

Sushmita Singh

BY Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )


Share with your friend now:
tgoop.com/anmolvachan1/32489

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Telegram channels enable users to broadcast messages to multiple users simultaneously. Like on social media, users need to subscribe to your channel to get access to your content published by one or more administrators. Some Telegram Channels content management tips With Bitcoin down 30% in the past week, some crypto traders have taken to Telegram to “voice” their feelings. Other crimes that the SUCK Channel incited under Ng’s watch included using corrosive chemicals to make explosives and causing grievous bodily harm with intent. The court also found Ng responsible for calling on people to assist protesters who clashed violently with police at several universities in November 2019. A Hong Kong protester with a petrol bomb. File photo: Dylan Hollingsworth/HKFP.
from us


Telegram Anmol Vachan Quotes ( UPSC prelims mains )
FROM American