Telegram Web
sᴜɴᴏ

आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख

जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख

मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख

जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख

नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख

हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से

आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख

irfan...✍️
Suno

ये एहसास, जज़्बात, उम्मीदों की कोई कद्र नहीं

जिसे होती है कद्र उसका होंठो पे कोई जिक्र नहीं

Irfan...✍️
sᴜɴᴏ

हमने मोहब्बत पाने मैं
सारी जिंदगी गुजार दी

और जिनको हुई हासिल
मोहब्बत नादानी मैं गवां दी

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

पत्थर की हो चुकी थी
मुनताजिर मेरी आंखे

देखा जो उसने छूकर
तो हाथ गीले हो गए

irfan...✍️
👍2
Suno

मैने क्या महसूस क्या,
ये मेरा दिल जनता है,

जब एहसासों की माला,
पैरो तले रौंद देता है,,

Irfan...✍️

12/5/24 sunday 5:50 pm
सुनो तो

जी हुजूरी मैं वो अक्सर
ये भूल जाता है,

अपनो को खुश करने मैं
किसी का दिल दुखा जाता है

Irfan...✍️

12/5/24 sundsy 6:00 pm
👍1
sᴜɴᴏ

जिस्म से जान निकलने के लिए
तेरी याद ही काफी थी

अहमियत कहा थी तेरी नजरों
में मोहब्बत की सनम

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

किसी सबब से अगर
बोलता नही हु मै

ये ना समझना के तुम्हे
सोचता नही हूं मैं

irfan...✍️
👍1
Suno

और कितना मुझ को सताएगी तू
और कितना मुझ को रुलाएगी तू

कितने और जख्म देना है तुझे...
और कितना मुझ को तड़पाएगी तू

एक दिल ही तो दिया था तुझे मेने
अब क्या मेरी जान ले कर जायेगी तू

Irfan...✍️
👍2
सुनो

तेरे खयालों का तूफान जब आता है

बेचैन मेरी राते नींद उड़ा ले जाता है

Irfan...✍️
सुनो

नींद तक चुरा ली है तेरी यादों ने

कहा से मुलाकात होती ख्वाबों में

Irfan...✍️

18/5/2024 sut 6:50 am
👍3
sᴜɴᴏ

आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख

जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख

मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख

जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख

नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख

हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से

आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख

irfan...✍️
👍2
sᴜɴᴏ

आज कल कुछ ऐसा
रिवाज हो चला है

रूठना तो बहाना है
छोड़ जाने का रिवाज
हो चला है

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

तुम्हे गजल कहूं या
गजल मैं तुम्हे कहूं

इस उलझन से निक्लू
तो कुछ और बात कहूं

irfan...✍️
2
sᴜɴᴏ

ढलती शाम का खूबसूरत
एहसास तू है

है आसमान और मेरा चमकता
मेहताब तू है

यू तो बहुत से है बागो मैं
खिलते फूल

मेरा दिल के चमन का खिलता
गुलाब तू है

शब मैं जो बिखेरती है चांद
अपनी चांदनी

मेरी ज़िन्दगी रोशन करती
वो चांदनी तू है

कोई ऐसा ना मिला जिंदगी मैं
जो मेरे दिल को छू जाए

मेरे दिल मैं जिसने मुकाम
पाया वो सिर्फ तू है

तू नही है यहा मुझे पता है
जॉना

लेकिन दिल कहता है मेरे
पास तू है

सफर तो है बड़े पेचीदा मोहब्बत
के मगर

मोहब्बत के सफर मैं इरफान
की मंजिल तू है

irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

आंखो मैं कजरा माथे पर
बिंदिया कानो मैं झुमका
पहन कर

हम दीवानों पर कहर मत
ढाया करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

तेरे हाथ के कंगन और पायल
की छन छन भी बड़ा लुभाती
है

यू काला लिबास पहेन कर
प्यासे को तरसाया ना करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

खुली जुल्फे तुम्हारी जब
लहराए

कितनो के दिल टूटे कितनो
को मदहोश कर जाए

हम मस्तानों पर थोड़ा रहम
तो कर लिया करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

जब लबों से लगती हो तुम
प्याला शरबत का

वो शरबत भी देता है नशा
शराब का

यू झूठा शरबत हमे पिलाया ना
करो

अपने आशिक को नशे में
बहकाया मत करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

अपनी अदाओं से तुम जो
कहर ढाती हो

ना जाने कितनो को चकाचोंद
कर जाती हो

अपने कहर को ऐसे ढाया
ना करो अदाओं का जहर
जहन मैं घोला ना करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

तुम हर हाल मैं लाजवाब
लगती हो

तुम लाजवाब सिर्फ मुझे
लगा करो

ना करो परवाह दुनिया की
तुम मेरी हो मेरी बन कर रहा
करो

सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो

irfan...✍️
Suno

एक रोज वो मेरे रूबरू इतने थे
मेरे लबों से नजदीक लब उसके थे

तेजी से दिल वो धड़काया करते थे
मेरी रूह भी महका दिया करते थे

जाल उनके जुल्फो के कुछ ऐसे थे
जिनमैं हम कैद हुआ करते थे

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

खुश नसीब होते है जिस
पर हमारा दिल आता है

नही तो मुद्दतो गुजर जाती है
उन्हें खयाल नही आता है

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

हमारी मोहब्बत की
अफवाह जो आम हो
रहे है

हर शहर हर महफिल
जो सुनाई दे रहे है

लो आज हम इजहार ए
मोहब्बत कर रहे है

जॉना यकीन अपनी
मोहब्बत का दिला रहे है

irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

ये बेचैनी ये बेकरारी ये गम
ये तन्हाई कोई बीमारी तो
नही

मोहब्बत हुई है तुम्हे ये
मर्ज ला इलाज है इसका
कोई इलाज नही

irfan...✍️
🔥1
2025/07/12 14:07:50
Back to Top
HTML Embed Code: