sᴜɴᴏ
आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख
जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख
मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख
जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख
नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख
हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से
आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख
irfan...✍️
आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख
जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख
मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख
जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख
नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख
हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से
आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख
irfan...✍️
Suno
ये एहसास, जज़्बात, उम्मीदों की कोई कद्र नहीं
जिसे होती है कद्र उसका होंठो पे कोई जिक्र नहीं
Irfan...✍️
ये एहसास, जज़्बात, उम्मीदों की कोई कद्र नहीं
जिसे होती है कद्र उसका होंठो पे कोई जिक्र नहीं
Irfan...✍️
sᴜɴᴏ
हमने मोहब्बत पाने मैं
सारी जिंदगी गुजार दी
और जिनको हुई हासिल
मोहब्बत नादानी मैं गवां दी
irfan...✍️
हमने मोहब्बत पाने मैं
सारी जिंदगी गुजार दी
और जिनको हुई हासिल
मोहब्बत नादानी मैं गवां दी
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
पत्थर की हो चुकी थी
मुनताजिर मेरी आंखे
देखा जो उसने छूकर
तो हाथ गीले हो गए
irfan...✍️
पत्थर की हो चुकी थी
मुनताजिर मेरी आंखे
देखा जो उसने छूकर
तो हाथ गीले हो गए
irfan...✍️
👍2
Suno
मैने क्या महसूस क्या,
ये मेरा दिल जनता है,
जब एहसासों की माला,
पैरो तले रौंद देता है,,
Irfan...✍️
12/5/24 sunday 5:50 pm
मैने क्या महसूस क्या,
ये मेरा दिल जनता है,
जब एहसासों की माला,
पैरो तले रौंद देता है,,
Irfan...✍️
12/5/24 sunday 5:50 pm
सुनो तो
जी हुजूरी मैं वो अक्सर
ये भूल जाता है,
अपनो को खुश करने मैं
किसी का दिल दुखा जाता है
Irfan...✍️
12/5/24 sundsy 6:00 pm
जी हुजूरी मैं वो अक्सर
ये भूल जाता है,
अपनो को खुश करने मैं
किसी का दिल दुखा जाता है
Irfan...✍️
12/5/24 sundsy 6:00 pm
👍1
sᴜɴᴏ
जिस्म से जान निकलने के लिए
तेरी याद ही काफी थी
अहमियत कहा थी तेरी नजरों
में मोहब्बत की सनम
irfan...✍️
जिस्म से जान निकलने के लिए
तेरी याद ही काफी थी
अहमियत कहा थी तेरी नजरों
में मोहब्बत की सनम
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
किसी सबब से अगर
बोलता नही हु मै
ये ना समझना के तुम्हे
सोचता नही हूं मैं
irfan...✍️
किसी सबब से अगर
बोलता नही हु मै
ये ना समझना के तुम्हे
सोचता नही हूं मैं
irfan...✍️
👍1
Suno
और कितना मुझ को सताएगी तू
और कितना मुझ को रुलाएगी तू
कितने और जख्म देना है तुझे...
और कितना मुझ को तड़पाएगी तू
एक दिल ही तो दिया था तुझे मेने
अब क्या मेरी जान ले कर जायेगी तू
Irfan...✍️
और कितना मुझ को सताएगी तू
और कितना मुझ को रुलाएगी तू
कितने और जख्म देना है तुझे...
और कितना मुझ को तड़पाएगी तू
एक दिल ही तो दिया था तुझे मेने
अब क्या मेरी जान ले कर जायेगी तू
Irfan...✍️
👍2
सुनो
तेरे खयालों का तूफान जब आता है
बेचैन मेरी राते नींद उड़ा ले जाता है
Irfan...✍️
तेरे खयालों का तूफान जब आता है
बेचैन मेरी राते नींद उड़ा ले जाता है
Irfan...✍️
सुनो
नींद तक चुरा ली है तेरी यादों ने
कहा से मुलाकात होती ख्वाबों में
Irfan...✍️
18/5/2024 sut 6:50 am
नींद तक चुरा ली है तेरी यादों ने
कहा से मुलाकात होती ख्वाबों में
Irfan...✍️
18/5/2024 sut 6:50 am
👍3
sᴜɴᴏ
आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख
जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख
मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख
जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख
नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख
हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से
आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख
irfan...✍️
आ किसी शब मुझे
तू भी बिखरता देख
जलती शमा मैं खाक
होता परवाना देख
मेरे गले से जुदाई का
उतरता जहर देख
जख्मी है दिल मेरा छालो
से भरा कलेजा देख
नम आंखों को मेरी तू
अब बंजर होता देख
हर वक्त दुआओं मैं मांगा
है तुम्हे खुदा से
आ मुझे कभी सजदे
में सिसकता देख
irfan...✍️
👍2
sᴜɴᴏ
आज कल कुछ ऐसा
रिवाज हो चला है
रूठना तो बहाना है
छोड़ जाने का रिवाज
हो चला है
irfan...✍️
आज कल कुछ ऐसा
रिवाज हो चला है
रूठना तो बहाना है
छोड़ जाने का रिवाज
हो चला है
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
तुम्हे गजल कहूं या
गजल मैं तुम्हे कहूं
इस उलझन से निक्लू
तो कुछ और बात कहूं
irfan...✍️
तुम्हे गजल कहूं या
गजल मैं तुम्हे कहूं
इस उलझन से निक्लू
तो कुछ और बात कहूं
irfan...✍️
❤2
sᴜɴᴏ
ढलती शाम का खूबसूरत
एहसास तू है
है आसमान और मेरा चमकता
मेहताब तू है
यू तो बहुत से है बागो मैं
खिलते फूल
मेरा दिल के चमन का खिलता
गुलाब तू है
शब मैं जो बिखेरती है चांद
अपनी चांदनी
मेरी ज़िन्दगी रोशन करती
वो चांदनी तू है
कोई ऐसा ना मिला जिंदगी मैं
जो मेरे दिल को छू जाए
मेरे दिल मैं जिसने मुकाम
पाया वो सिर्फ तू है
तू नही है यहा मुझे पता है
जॉना
लेकिन दिल कहता है मेरे
पास तू है
सफर तो है बड़े पेचीदा मोहब्बत
के मगर
मोहब्बत के सफर मैं इरफान
की मंजिल तू है
irfan...✍️
ढलती शाम का खूबसूरत
एहसास तू है
है आसमान और मेरा चमकता
मेहताब तू है
यू तो बहुत से है बागो मैं
खिलते फूल
मेरा दिल के चमन का खिलता
गुलाब तू है
शब मैं जो बिखेरती है चांद
अपनी चांदनी
मेरी ज़िन्दगी रोशन करती
वो चांदनी तू है
कोई ऐसा ना मिला जिंदगी मैं
जो मेरे दिल को छू जाए
मेरे दिल मैं जिसने मुकाम
पाया वो सिर्फ तू है
तू नही है यहा मुझे पता है
जॉना
लेकिन दिल कहता है मेरे
पास तू है
सफर तो है बड़े पेचीदा मोहब्बत
के मगर
मोहब्बत के सफर मैं इरफान
की मंजिल तू है
irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
आंखो मैं कजरा माथे पर
बिंदिया कानो मैं झुमका
पहन कर
हम दीवानों पर कहर मत
ढाया करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
तेरे हाथ के कंगन और पायल
की छन छन भी बड़ा लुभाती
है
यू काला लिबास पहेन कर
प्यासे को तरसाया ना करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
खुली जुल्फे तुम्हारी जब
लहराए
कितनो के दिल टूटे कितनो
को मदहोश कर जाए
हम मस्तानों पर थोड़ा रहम
तो कर लिया करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
जब लबों से लगती हो तुम
प्याला शरबत का
वो शरबत भी देता है नशा
शराब का
यू झूठा शरबत हमे पिलाया ना
करो
अपने आशिक को नशे में
बहकाया मत करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
अपनी अदाओं से तुम जो
कहर ढाती हो
ना जाने कितनो को चकाचोंद
कर जाती हो
अपने कहर को ऐसे ढाया
ना करो अदाओं का जहर
जहन मैं घोला ना करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
तुम हर हाल मैं लाजवाब
लगती हो
तुम लाजवाब सिर्फ मुझे
लगा करो
ना करो परवाह दुनिया की
तुम मेरी हो मेरी बन कर रहा
करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
irfan...✍️
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
आंखो मैं कजरा माथे पर
बिंदिया कानो मैं झुमका
पहन कर
हम दीवानों पर कहर मत
ढाया करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
तेरे हाथ के कंगन और पायल
की छन छन भी बड़ा लुभाती
है
यू काला लिबास पहेन कर
प्यासे को तरसाया ना करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
खुली जुल्फे तुम्हारी जब
लहराए
कितनो के दिल टूटे कितनो
को मदहोश कर जाए
हम मस्तानों पर थोड़ा रहम
तो कर लिया करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
जब लबों से लगती हो तुम
प्याला शरबत का
वो शरबत भी देता है नशा
शराब का
यू झूठा शरबत हमे पिलाया ना
करो
अपने आशिक को नशे में
बहकाया मत करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
अपनी अदाओं से तुम जो
कहर ढाती हो
ना जाने कितनो को चकाचोंद
कर जाती हो
अपने कहर को ऐसे ढाया
ना करो अदाओं का जहर
जहन मैं घोला ना करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
तुम हर हाल मैं लाजवाब
लगती हो
तुम लाजवाब सिर्फ मुझे
लगा करो
ना करो परवाह दुनिया की
तुम मेरी हो मेरी बन कर रहा
करो
सुनो जॉना तुम यू सज संवर
कर बाहर मत निकला करो
irfan...✍️
Suno
एक रोज वो मेरे रूबरू इतने थे
मेरे लबों से नजदीक लब उसके थे
तेजी से दिल वो धड़काया करते थे
मेरी रूह भी महका दिया करते थे
जाल उनके जुल्फो के कुछ ऐसे थे
जिनमैं हम कैद हुआ करते थे
irfan...✍️
एक रोज वो मेरे रूबरू इतने थे
मेरे लबों से नजदीक लब उसके थे
तेजी से दिल वो धड़काया करते थे
मेरी रूह भी महका दिया करते थे
जाल उनके जुल्फो के कुछ ऐसे थे
जिनमैं हम कैद हुआ करते थे
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
खुश नसीब होते है जिस
पर हमारा दिल आता है
नही तो मुद्दतो गुजर जाती है
उन्हें खयाल नही आता है
irfan...✍️
खुश नसीब होते है जिस
पर हमारा दिल आता है
नही तो मुद्दतो गुजर जाती है
उन्हें खयाल नही आता है
irfan...✍️
sᴜɴᴏ
हमारी मोहब्बत की
अफवाह जो आम हो
रहे है
हर शहर हर महफिल
जो सुनाई दे रहे है
लो आज हम इजहार ए
मोहब्बत कर रहे है
जॉना यकीन अपनी
मोहब्बत का दिला रहे है
irfan...✍️
हमारी मोहब्बत की
अफवाह जो आम हो
रहे है
हर शहर हर महफिल
जो सुनाई दे रहे है
लो आज हम इजहार ए
मोहब्बत कर रहे है
जॉना यकीन अपनी
मोहब्बत का दिला रहे है
irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ
ये बेचैनी ये बेकरारी ये गम
ये तन्हाई कोई बीमारी तो
नही
मोहब्बत हुई है तुम्हे ये
मर्ज ला इलाज है इसका
कोई इलाज नही
irfan...✍️
ये बेचैनी ये बेकरारी ये गम
ये तन्हाई कोई बीमारी तो
नही
मोहब्बत हुई है तुम्हे ये
मर्ज ला इलाज है इसका
कोई इलाज नही
irfan...✍️
🔥1