BRAHMACHARYA Telegram 8541
अकेलेपन  का रोना

-आमतौर लोग कहते रहते हैं मैं अकेला हूं,  मुझे कोई मदद नहीं करता,  सब मतलबी हैं ।

-परंतु हकीकत यह है क़ि दुनिया मेंं कोई एक आदमी है, जिस से हम फेवर चाहते हैं,  अटेन्शन  चाहते हैं,  उस की   मदद चाहते हैं, उस का प्यार चाहते हैं,   उस की दया दृष्टि  चाहते हैं ।

-उस एक  व्यक्ति के पीछे   हमारी पूरी जिंदगी बीत जाती है,  परंतु वह  हमारी मदद नहीं करता,  वह हमें नहीं सुनता ।  जिसकी  याद में हम  तड़फते  रहते हैंं,  उसे खुश करने    के लिये सब लूटा देते हैं,  दूसरों से  दुश्मनी  मोल ले  लेते हैं,  परंतु उसे नहीं छोड़ते ।

-एक समय आता है जब हम उस से इतने हताश हो जाते हैं कि हमें महसूस होने लगता है क़ि सारी दुनिया में  कोई हमारी मदद नहीं करता/करती ।

-सब मुझे ही करना पड़ता है । मुझे ही मरना पड़ता हैं ।  सब मतलबी हैंं । दूसरो के  बहुत सहयोगी हैंं मेरा कोई सहयोगी नहीं हैंं ।

- हम यह भूल जाते हैंं क़ि - 

-जिंदा रहने के लिये हमारी सांस अकेली ही चल रही है ।

-कुदरत हमें धूप,  हवा,   पानी  मुफ्त में सहयोग कर रही  है़ ।

-ऐसे और भी लोग हमें सहयोग कर रहे हैं ।

-सब्जी वाला सब्जी ला कर दे रहा है ।

-दूध वाला दूध ला कर दे रहा है ।

-डॉक्टर हमारे को दवाई  देने के लिये तैयार  रहता है ।

-बसो  वाले,  टेक्सी वाले,  रेल गाड़ी वाले हमारे को दूसरे स्थानो पर यात्रा पर ले जाने  के लिये तैयार रहते  हैं ।

-दुनिया से बात कराने के लिये मोबाइल कम्पनिया तैयार बैठी हैं

-भगवान से मिलाने लिये लोग तैयार बैठे है ।

-हमें चारो दिशाओ से  सहयोग  मिलता रहता है ।

-लेकिन हम उस एक व्यक्ति के लिये हर समय दुखी रहते हैं, जिस का सहयोग  चाहते हैं ।

-याद रखो वह व्यक्ति  सहयोग नहीं करेगा ।

-  यही तो राहू और केतू की दशा है ।  यही तो पाप कर्मो की निशानी है ।  यही तो कुते की हड्डी है ।

-भगवान तुम्हे उनसे महान बनाना चाहता है ।  आप इस चीज को क्यो नहीं समझ रहें हैं ।

-आप अपने विकास पर ध्यान दो खूब पुस्तके पढ़ो,  मनसा सेवा करो ।

- उन लोगो पर ध्यान दो जो तुम्हे प्यार करते हैं ।  उन लोगो के पीछे मत भागो जो तुमहारे से प्यार नहीं करते  ।  उन के प्रति सिर्फ कल्याण की  भावना रखो ।

Join for more
https://www.tgoop.com/+lHeOB0kJZxgxYjY1
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM



tgoop.com/brahmacharya/8541
Create:
Last Update:

अकेलेपन  का रोना

-आमतौर लोग कहते रहते हैं मैं अकेला हूं,  मुझे कोई मदद नहीं करता,  सब मतलबी हैं ।

-परंतु हकीकत यह है क़ि दुनिया मेंं कोई एक आदमी है, जिस से हम फेवर चाहते हैं,  अटेन्शन  चाहते हैं,  उस की   मदद चाहते हैं, उस का प्यार चाहते हैं,   उस की दया दृष्टि  चाहते हैं ।

-उस एक  व्यक्ति के पीछे   हमारी पूरी जिंदगी बीत जाती है,  परंतु वह  हमारी मदद नहीं करता,  वह हमें नहीं सुनता ।  जिसकी  याद में हम  तड़फते  रहते हैंं,  उसे खुश करने    के लिये सब लूटा देते हैं,  दूसरों से  दुश्मनी  मोल ले  लेते हैं,  परंतु उसे नहीं छोड़ते ।

-एक समय आता है जब हम उस से इतने हताश हो जाते हैं कि हमें महसूस होने लगता है क़ि सारी दुनिया में  कोई हमारी मदद नहीं करता/करती ।

-सब मुझे ही करना पड़ता है । मुझे ही मरना पड़ता हैं ।  सब मतलबी हैंं । दूसरो के  बहुत सहयोगी हैंं मेरा कोई सहयोगी नहीं हैंं ।

- हम यह भूल जाते हैंं क़ि - 

-जिंदा रहने के लिये हमारी सांस अकेली ही चल रही है ।

-कुदरत हमें धूप,  हवा,   पानी  मुफ्त में सहयोग कर रही  है़ ।

-ऐसे और भी लोग हमें सहयोग कर रहे हैं ।

-सब्जी वाला सब्जी ला कर दे रहा है ।

-दूध वाला दूध ला कर दे रहा है ।

-डॉक्टर हमारे को दवाई  देने के लिये तैयार  रहता है ।

-बसो  वाले,  टेक्सी वाले,  रेल गाड़ी वाले हमारे को दूसरे स्थानो पर यात्रा पर ले जाने  के लिये तैयार रहते  हैं ।

-दुनिया से बात कराने के लिये मोबाइल कम्पनिया तैयार बैठी हैं

-भगवान से मिलाने लिये लोग तैयार बैठे है ।

-हमें चारो दिशाओ से  सहयोग  मिलता रहता है ।

-लेकिन हम उस एक व्यक्ति के लिये हर समय दुखी रहते हैं, जिस का सहयोग  चाहते हैं ।

-याद रखो वह व्यक्ति  सहयोग नहीं करेगा ।

-  यही तो राहू और केतू की दशा है ।  यही तो पाप कर्मो की निशानी है ।  यही तो कुते की हड्डी है ।

-भगवान तुम्हे उनसे महान बनाना चाहता है ।  आप इस चीज को क्यो नहीं समझ रहें हैं ।

-आप अपने विकास पर ध्यान दो खूब पुस्तके पढ़ो,  मनसा सेवा करो ।

- उन लोगो पर ध्यान दो जो तुम्हे प्यार करते हैं ।  उन लोगो के पीछे मत भागो जो तुमहारे से प्यार नहीं करते  ।  उन के प्रति सिर्फ कल्याण की  भावना रखो ।

Join for more
https://www.tgoop.com/+lHeOB0kJZxgxYjY1

BY Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy


Share with your friend now:
tgoop.com/brahmacharya/8541

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Among the requests, the Brazilian electoral Court wanted to know if they could obtain data on the origins of malicious content posted on the platform. According to the TSE, this would enable the authorities to track false content and identify the user responsible for publishing it in the first place. Telegram channels enable users to broadcast messages to multiple users simultaneously. Like on social media, users need to subscribe to your channel to get access to your content published by one or more administrators. How to Create a Private or Public Channel on Telegram? There have been several contributions to the group with members posting voice notes of screaming, yelling, groaning, and wailing in different rhythms and pitches. Calling out the “degenerate” community or the crypto obsessives that engage in high-risk trading, Co-founder of NFT renting protocol Rentable World emiliano.eth shared this group on his Twitter. He wrote: “hey degen, are you stressed? Just let it out all out. Voice only tg channel for screaming”. 2How to set up a Telegram channel? (A step-by-step tutorial)
from us


Telegram Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
FROM American