tgoop.com/brahmacharya/8541
Last Update:
✨अकेलेपन का रोना ✨
-आमतौर लोग कहते रहते हैं मैं अकेला हूं, मुझे कोई मदद नहीं करता, सब मतलबी हैं ।
-परंतु हकीकत यह है क़ि दुनिया मेंं कोई एक आदमी है, जिस से हम फेवर चाहते हैं, अटेन्शन चाहते हैं, उस की मदद चाहते हैं, उस का प्यार चाहते हैं, उस की दया दृष्टि चाहते हैं ।
-उस एक व्यक्ति के पीछे हमारी पूरी जिंदगी बीत जाती है, परंतु वह हमारी मदद नहीं करता, वह हमें नहीं सुनता । जिसकी याद में हम तड़फते रहते हैंं, उसे खुश करने के लिये सब लूटा देते हैं, दूसरों से दुश्मनी मोल ले लेते हैं, परंतु उसे नहीं छोड़ते ।
-एक समय आता है जब हम उस से इतने हताश हो जाते हैं कि हमें महसूस होने लगता है क़ि सारी दुनिया में कोई हमारी मदद नहीं करता/करती ।
-सब मुझे ही करना पड़ता है । मुझे ही मरना पड़ता हैं । सब मतलबी हैंं । दूसरो के बहुत सहयोगी हैंं मेरा कोई सहयोगी नहीं हैंं ।
- हम यह भूल जाते हैंं क़ि -
-जिंदा रहने के लिये हमारी सांस अकेली ही चल रही है ।
-कुदरत हमें धूप, हवा, पानी मुफ्त में सहयोग कर रही है़ ।
-ऐसे और भी लोग हमें सहयोग कर रहे हैं ।
-सब्जी वाला सब्जी ला कर दे रहा है ।
-दूध वाला दूध ला कर दे रहा है ।
-डॉक्टर हमारे को दवाई देने के लिये तैयार रहता है ।
-बसो वाले, टेक्सी वाले, रेल गाड़ी वाले हमारे को दूसरे स्थानो पर यात्रा पर ले जाने के लिये तैयार रहते हैं ।
-दुनिया से बात कराने के लिये मोबाइल कम्पनिया तैयार बैठी हैं
-भगवान से मिलाने लिये लोग तैयार बैठे है ।
-हमें चारो दिशाओ से सहयोग मिलता रहता है ।
-लेकिन हम उस एक व्यक्ति के लिये हर समय दुखी रहते हैं, जिस का सहयोग चाहते हैं ।
-याद रखो वह व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा ।
- यही तो राहू और केतू की दशा है । यही तो पाप कर्मो की निशानी है । यही तो कुते की हड्डी है ।
-भगवान तुम्हे उनसे महान बनाना चाहता है । आप इस चीज को क्यो नहीं समझ रहें हैं ।
-आप अपने विकास पर ध्यान दो खूब पुस्तके पढ़ो, मनसा सेवा करो ।
- उन लोगो पर ध्यान दो जो तुम्हे प्यार करते हैं । उन लोगो के पीछे मत भागो जो तुमहारे से प्यार नहीं करते । उन के प्रति सिर्फ कल्याण की भावना रखो ।
Join for more
https://www.tgoop.com/+lHeOB0kJZxgxYjY1