Notice: file_put_contents(): Write of 9519 bytes failed with errno=28 No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 50

Warning: file_put_contents(): Only 8192 of 17711 bytes written, possibly out of free disk space in /var/www/tgoop/post.php on line 50
Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy@brahmacharya P.8622
BRAHMACHARYA Telegram 8622
📝The Poem:- "समय ...♥️💫


समय समय की बात है
समय सबका आता है
जो समय पर समय का महत्व समझ गया
उस क्षण से बना कर्म तेरे लिये विधाता है...


आएगी निश्चित सफलता जीवन में तुम्हारे,
जब समय की कद्र और उसका सम्मान होगा
चलोगे प्रत्येक क्षण के सदुपयोग पथ पर
तब जीवन में तुम्हारे और स्वाभिमान होगा,

करना होगा समय मोबाइल का भी  सीमित,
और इसी तरह छोटे-छोटे क्षण तुम्हें बचाने है
जीवन में अनवरत आगे बढ़ने के लिए
हर रोज़ तुम्हें खुद को कुछ कारण बताने है,

नहीं आता है अगर समय का प्रबंधन
तो तुम 24 घंटों को चार भागों में तोड़ लो
एक चौथाई समय होगा निद्रा का
बाकी तुम अपने हिसाब से जोड़ लो...

रहो सदा बहुआयामी व्यक्तित्व से युक्त
लेकिन एक समय पर एक ही काम करो
जहाँ भी मिले अवसर तो दिखाओ अपना कौशल
और इस तरह "जग में ऊँचा नाम" करो...👍

मत चलाना तुम व्यर्थ में रील
हर पल का तुम उच्च मूल्यों में निवेश करो
समझकर इन छोटी पर गहरी बातों को
सार्थक जीवन हेतु महान व्यक्तित्व में प्रवेश करो...

अगर वक्त को तुमने सही से संभाला है,
तो वक्त भी तुम्हें ढंग से संभालेगा
चमकेगा वही इस 21 वी सदी में
जो अपने भीतर महान मूल्यों के बीज  डालेगा...

जानते हो तुम सब लेकिन मानते नहीं,
Knowing Doing ट्रैप के इस जाल से तुम्हें बचना है
छोटे-छोटे क्षणिक सुखों मे डूबकर
विकारों के दलदल में नहीं तुम्हें फंसना है


प्यार से अगर काम करोगे तुम,
तो प्यारे काम से प्यार हो जाएगा
मेरी ये बातें जब असर करेगी तुम पर
तो तू भी मेरी कलम का यार हो जाएगा...✍️

करना चिंता व्यर्थ ही भविष्य की
और भूत के पश्चाताप में डूबे रहना
यह भी तो अनमोल समय को गवाना है
प्यारे वर्तमान को तू वर्धमान बना
तुम्हारा सर्वप्रथम लक्ष्य
अभी इस "घड़ी" को बचाना है...

करके "स्वाध्याय" नियमित तुम
अपनी उत्पादकता बढ़ाकर समय बचा सकते हो
आत्म विश्लेषण के इस मार्ग पर चलकर

प्यारे तुम पूरे जग पर छा सकते हो...♥️
💫
तुम पूरे जग पर छा सकते हो...♥️
💫



          धन्यवाद😊
माध्यम:-(कृतान्त           अनन्त नीरज...


📝शिक्षा:-

साथियों, जब आप समय का सदुपयोग करते हैं, तो आपकी उत्पादकता बढ़ती है, जिससे आपका तनाव कम होता है, आपकी प्रगति होती है, आप सफल होते हो और इससे आप अपने संबंधों में भी अच्छा समय दे पाते हो। दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हो और जीवन में प्रगति की तरफ निरंतर बढ़ते जाते हो।

📝इसके लिए आप कुछ काम कर सकते हो:

1)अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करें।
2)अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें, उन्हें लिख सकते हो आप।
3)अपने समय को आप अलग-अलग स्लॉट में बांट सकते हो।
4)डिजिटल मीडिया से समय बचाने के लिए डिजिटल डिटॉक्स कर सकते हो।

5)सोने से पहले Daily Review कर सकते हो।

इन सब तरीकों का प्रयोग करके आप अपने समय का उचित प्रबंधन कर सकते हो, व्यवस्थित तरीके से उसका उपयोग कर सकते हो और अपनी लाइफ को आगे बढ़ा सकते हो।

आज का task no
हमारे लिये यही है कि

प्यारे साथियो हमनें 2024 में जो भी अच्छा सीखा या अच्छे अनुभव लिए उसके लिए ईश्वर को  दिल से धन्यवाद अर्पित करना है। और ऐसा कोई एक ज़रूरी काम जो हम करना चाह रहे थे 2024 में लेकिन उसे शुरू नही कर पाए या फिर सही से नही कर सके। तो 2025 के लिए उसे अपने 3 प्राथमिक लक्ष्यों में एक रखना है बाकी 2 आप तस्सली से इस पोस्ट को पढ़कर अपने लिए तय कर सकते है।

और फिर उनके लिए तन मन धन आत्मा से अपना Best देना है
Never Give
Up Champion

(आपका 2025 सफलता और समृद्धता से भरपूर हो इसी आशा के साथ यह कविता आपको समर्पित है...)

So Keep smiling😊
ओनली 3 शेयर For Beautiful vibes...


                   
🏐🏐🏐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM



tgoop.com/brahmacharya/8622
Create:
Last Update:

📝The Poem:- "समय ...♥️💫


समय समय की बात है
समय सबका आता है
जो समय पर समय का महत्व समझ गया
उस क्षण से बना कर्म तेरे लिये विधाता है...


आएगी निश्चित सफलता जीवन में तुम्हारे,
जब समय की कद्र और उसका सम्मान होगा
चलोगे प्रत्येक क्षण के सदुपयोग पथ पर
तब जीवन में तुम्हारे और स्वाभिमान होगा,

करना होगा समय मोबाइल का भी  सीमित,
और इसी तरह छोटे-छोटे क्षण तुम्हें बचाने है
जीवन में अनवरत आगे बढ़ने के लिए
हर रोज़ तुम्हें खुद को कुछ कारण बताने है,

नहीं आता है अगर समय का प्रबंधन
तो तुम 24 घंटों को चार भागों में तोड़ लो
एक चौथाई समय होगा निद्रा का
बाकी तुम अपने हिसाब से जोड़ लो...

रहो सदा बहुआयामी व्यक्तित्व से युक्त
लेकिन एक समय पर एक ही काम करो
जहाँ भी मिले अवसर तो दिखाओ अपना कौशल
और इस तरह "जग में ऊँचा नाम" करो...👍

मत चलाना तुम व्यर्थ में रील
हर पल का तुम उच्च मूल्यों में निवेश करो
समझकर इन छोटी पर गहरी बातों को
सार्थक जीवन हेतु महान व्यक्तित्व में प्रवेश करो...

अगर वक्त को तुमने सही से संभाला है,
तो वक्त भी तुम्हें ढंग से संभालेगा
चमकेगा वही इस 21 वी सदी में
जो अपने भीतर महान मूल्यों के बीज  डालेगा...

जानते हो तुम सब लेकिन मानते नहीं,
Knowing Doing ट्रैप के इस जाल से तुम्हें बचना है
छोटे-छोटे क्षणिक सुखों मे डूबकर
विकारों के दलदल में नहीं तुम्हें फंसना है


प्यार से अगर काम करोगे तुम,
तो प्यारे काम से प्यार हो जाएगा
मेरी ये बातें जब असर करेगी तुम पर
तो तू भी मेरी कलम का यार हो जाएगा...✍️

करना चिंता व्यर्थ ही भविष्य की
और भूत के पश्चाताप में डूबे रहना
यह भी तो अनमोल समय को गवाना है
प्यारे वर्तमान को तू वर्धमान बना
तुम्हारा सर्वप्रथम लक्ष्य
अभी इस "घड़ी" को बचाना है...

करके "स्वाध्याय" नियमित तुम
अपनी उत्पादकता बढ़ाकर समय बचा सकते हो
आत्म विश्लेषण के इस मार्ग पर चलकर

प्यारे तुम पूरे जग पर छा सकते हो...♥️
💫
तुम पूरे जग पर छा सकते हो...♥️
💫



          धन्यवाद😊
माध्यम:-(कृतान्त           अनन्त नीरज...


📝शिक्षा:-

साथियों, जब आप समय का सदुपयोग करते हैं, तो आपकी उत्पादकता बढ़ती है, जिससे आपका तनाव कम होता है, आपकी प्रगति होती है, आप सफल होते हो और इससे आप अपने संबंधों में भी अच्छा समय दे पाते हो। दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हो और जीवन में प्रगति की तरफ निरंतर बढ़ते जाते हो।

📝इसके लिए आप कुछ काम कर सकते हो:

1)अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करें।
2)अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें, उन्हें लिख सकते हो आप।
3)अपने समय को आप अलग-अलग स्लॉट में बांट सकते हो।
4)डिजिटल मीडिया से समय बचाने के लिए डिजिटल डिटॉक्स कर सकते हो।

5)सोने से पहले Daily Review कर सकते हो।

इन सब तरीकों का प्रयोग करके आप अपने समय का उचित प्रबंधन कर सकते हो, व्यवस्थित तरीके से उसका उपयोग कर सकते हो और अपनी लाइफ को आगे बढ़ा सकते हो।

आज का task no
हमारे लिये यही है कि

प्यारे साथियो हमनें 2024 में जो भी अच्छा सीखा या अच्छे अनुभव लिए उसके लिए ईश्वर को  दिल से धन्यवाद अर्पित करना है। और ऐसा कोई एक ज़रूरी काम जो हम करना चाह रहे थे 2024 में लेकिन उसे शुरू नही कर पाए या फिर सही से नही कर सके। तो 2025 के लिए उसे अपने 3 प्राथमिक लक्ष्यों में एक रखना है बाकी 2 आप तस्सली से इस पोस्ट को पढ़कर अपने लिए तय कर सकते है।

और फिर उनके लिए तन मन धन आत्मा से अपना Best देना है
Never Give
Up Champion

(आपका 2025 सफलता और समृद्धता से भरपूर हो इसी आशा के साथ यह कविता आपको समर्पित है...)

So Keep smiling😊
ओनली 3 शेयर For Beautiful vibes...


                   
🏐🏐🏐

BY Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy


Share with your friend now:
tgoop.com/brahmacharya/8622

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

It’s easy to create a Telegram channel via desktop app or mobile app (for Android and iOS): A Hong Kong protester with a petrol bomb. File photo: Dylan Hollingsworth/HKFP. The channel also called on people to turn out for illegal assemblies and listed the things that participants should bring along with them, showing prior planning was in the works for riots. The messages also incited people to hurl toxic gas bombs at police and MTR stations, he added. Matt Hussey, editorial director of NEAR Protocol (and former editor-in-chief of Decrypt) responded to the news of the Telegram group with “#meIRL.” In the “Bear Market Screaming Therapy Group” on Telegram, members are only allowed to post voice notes of themselves screaming. Anything else will result in an instant ban from the group, which currently has about 75 members.
from us


Telegram Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
FROM American