tgoop.com/current_gk/2579
Last Update:
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर जो है- तेल अवीव
फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर जिसे जगह दी गयी है- निर्मला सीतारमण
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो
जिस राज्य सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए हैं- आंध्र प्रदेश
विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने जिसको ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है- अंजू बॉबी जॉर्ज
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) जिस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
स्काईरूट एयरोस्पेस ने जिस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है- धवन – 1
दुनिया की किस पूर्व नम्बर 1 ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी ने 30 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है?
: जोहाना कोंटा
फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट में प्रथम तीन स्थानों पर किसे जगह दी गयी है?
: निर्मला सीतारमण (प्रथम), नीता अंबानी (दूसरे), सौम्या स्वामीनाथन (तीसरे)।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने खेल को भारत में बढ़ावा देने के लिए किसे वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है?
: लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जार्ज
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस तेलगू गायक का निधन हो गया है?
: श्रेवेनेला सीताराम शास्त्री
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?
: राज्योत्सव पुरस्कार
प्रसार भारती के अध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा किया गया है, पुस्तक का नाम क्या है?
: डेमोक्रेसी, पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस
BY Current Affairs
Share with your friend now:
tgoop.com/current_gk/2579