DILOKIDASTAN Telegram 11706
सुबह का सूरज और तुम

सुबह का सूरज जब भी पहली किरण धरती पर बिखेरता है,
मुझे हमेशा तुम्हारी याद आती है।

जैसे वह किरण रात के अंधेरों को चीर कर नए दिन की शुरुआत करती है,
वैसे ही तुम्हारी मुस्कान मेरे मन के सारे सवालों का जवाब बन जाती है।

सूरज की हर किरण में जैसे तुम्हारी हंसी का उजाला होता है,
जो मेरी आत्मा के हर कोने को रौशन कर देता है।

तुम्हारी आँखें उस सुनहरी किरण जैसी हैं,
जो किसी नयी उम्मीद का वादा करती हैं।

और जब वह रोशनी मेरे चेहरे पर पड़ती है,
तो मैं भूल जाता हूँ कि मैंने रात भर इंतजार किया है सुबह का तुम्हारे साथ।

तुम ही तो वह सुबह हो,
जो हर दिन को खास बना देती हो,
हर पल को नया रूप देती हो।

सुबह का सूरज और तुम,
दोनों ही ऐसे हो जो मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत एहसास हो।

सूरज की तरह तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है, और जब तुम पास होते हो,
तो जीवन का हर दिन एक नयी सुबह जैसा लगता है,
जिसमें बस तुम्हारा उजाला है।

करन मेहरा



tgoop.com/dilokidastan/11706
Create:
Last Update:

सुबह का सूरज और तुम

सुबह का सूरज जब भी पहली किरण धरती पर बिखेरता है,
मुझे हमेशा तुम्हारी याद आती है।

जैसे वह किरण रात के अंधेरों को चीर कर नए दिन की शुरुआत करती है,
वैसे ही तुम्हारी मुस्कान मेरे मन के सारे सवालों का जवाब बन जाती है।

सूरज की हर किरण में जैसे तुम्हारी हंसी का उजाला होता है,
जो मेरी आत्मा के हर कोने को रौशन कर देता है।

तुम्हारी आँखें उस सुनहरी किरण जैसी हैं,
जो किसी नयी उम्मीद का वादा करती हैं।

और जब वह रोशनी मेरे चेहरे पर पड़ती है,
तो मैं भूल जाता हूँ कि मैंने रात भर इंतजार किया है सुबह का तुम्हारे साथ।

तुम ही तो वह सुबह हो,
जो हर दिन को खास बना देती हो,
हर पल को नया रूप देती हो।

सुबह का सूरज और तुम,
दोनों ही ऐसे हो जो मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत एहसास हो।

सूरज की तरह तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है, और जब तुम पास होते हो,
तो जीवन का हर दिन एक नयी सुबह जैसा लगता है,
जिसमें बस तुम्हारा उजाला है।

करन मेहरा

BY ❣️Dilo ki dastan ❤️💛💜❣️


Share with your friend now:
tgoop.com/dilokidastan/11706

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

6How to manage your Telegram channel? With the administration mulling over limiting access to doxxing groups, a prominent Telegram doxxing group apparently went on a "revenge spree." How to create a business channel on Telegram? (Tutorial) Telegram Channels requirements & features How to build a private or public channel on Telegram?
from us


Telegram ❣️Dilo ki dastan ❤️💛💜❣️
FROM American