tgoop.com/edu_hub/83062
Last Update:
❚█══Edu hub ══█❚
Q : 1 मनरेगा की तर्ज पर राजस्थान के शहरी निकायों की सीमा में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहयोग के लिए कौनसी योजना लागू की गई हैं?
(A) राजीव गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(B) दीन दयाल उपाध्याय शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(C) इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(D) मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना
Answer : C इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
Q : 2 वर्तमान में राजस्थान में आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में किस प्रणाली को अपनाया जा रहा है?
(A) संघीय आर्थिक प्रणाली
(B) केन्द्रीयकृत आर्थिक प्रणाली
(C) सार्वजनिक आर्थिक प्रणाली
(D) जिला स्तरीय आर्थिक प्रणाली
Answer : D जिला स्तरीय आर्थिक प्रणाली
Q : 3 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम की स्थापना कब हुई-
(A) 1990
(B) 1985
(C) 1980
(D) 1975
Answer : C 1980
Q :4 राज्य में दक्ष कामगारों की उपलब्धता हेतु रीको द्वारा कहां स्किल डवलपमेंट सेंटर स्थापित किया गया है-
(A) बगरू (जयपुर)
(B) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(C) भिवाडी (अलवर)
(D) नीमराणा (अलवर)
Answer : C भिवाडी (अलवर)
Q :5 राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र कहां स्थित है-
(A) गडेपान
(B) पोकरण
(C) सूरतगढ़
(D) बीछवाल
Answer : A गडेपान
Q : 6 राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान वित्त निगम स्थापन वर्ष में की गई थी-
(A) 1952
(B) 1955
(C) 1965
(D) 1972
Answer : B 1955
Q : 7 राजस्थान में औद्योगिक विकास हेतु जापानी जोन कहाँ विकसित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) अजमेर
Answer : C अलवर
Q :8 वर्ष 1953 में एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) जयपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Answer : B सवाई माधोपुर
Q : 9 राजस्थान के सन्दर्भ में "प्लग एंड प्ले सुविधा" का तात्पर्य है
(A) वंचित समुदाय के बच्चों में शिक्षा के प्रसार के लिए
(B) विनिर्माण औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना के लिए
(C) अठारह वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं की रक्षा के लिए
(D) सहकारी समितियों को बढ़ावा देने के लिए
Answer : B विनिर्माण औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना के लिए
Q : 10 मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्य हैं। -
(A) जैसलमेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(B) बाड़मेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(C) बीकानेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(D) बाजरे की किस्में
Answer : B बाड़मेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
━━━━✧❂✧━━━━ ♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲ ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
BY Edu hub (MCQ)
Share with your friend now:
tgoop.com/edu_hub/83062