Telegram Web
उसको पता नहीं इंतजार का दुख जॉन
मैं उसके पास कभी देर से गया ही नहीं!!

~जॉन एलिया
#Jaunelia sir
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
पता उनको भी था मेरे प्रेम का मोल,
पर फिर भी यहाँ वहाँ मोल भाव करते रह गए,
बेहतर की तलाश में वो बेहतरीन छोड़ गए!
देखो! उनको भी पता था इन्तेज़ार
का दर्द,
शायद इसीलिए हमें इस दर्द में छोड़ गए
और
वो बेहतर को छोड़ बेहतरीन के तलाश में निकल परे ।
#puja
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
अगर आग होती तो अब तक बुझ गई होती,
जिंदा नहीं रहती जहन में मेरे मर गई होती,

अगर खुद को संभालता ना मैं उस वक्त पर
कसम से मुझे देख कर बहोत डर गई होती,

हाँ सही सुना है तूने मैंने पियी है सालों तक
अगर ऐसा होता तो कब की उतर गई होती,

#Ranga
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
भारत का एक ऐसा अनमोल रतन, श्री रतन टाटा जी जो आज हम छोड़ कर चले गए। ये एक ऐसा घाटा है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है क्योंकि उस अनमोल रतन के जैसा न कोई था कभी न कभी कोई हो पाएगा। ऐसा इंसान युगों युगों तक हम सभी भारतीयों के दिल में हमेशा जिंदा रहेगा। 🫡🫡
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
जब देख रहे होंगे सभी तेरी मौत का मंजर

जलाकर अहम् सबका नाच रहे होंगे मेरे भोले शंकर

#review
#Banarasiya 🥀

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जीवन के पर्वत पर चढ़ने गया
गिरना तय था
इसका भय था
गिरा, घायल हुआ
पीड़ा हुई
रोया
सहायता के लिए पुकार लगाई
नहीं मिला आश्रय
रोया
फिर
आदतों से मजबूर होकर
उठना पड़ा
आदतों ने हाथ पकड़ा
और उठाया
उठा
अपने आंसुओं को पोछा
मुस्कुराया
हंसा
फिर
पर्वत पर चढ़ने निकल पड़ा

#Hikki
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
जीवन के पर्वत पर चढ़ने गया
गिरना तय था
इसका भय था
गिरा, घायल हुआ
पीड़ा हुई
रोया
सहायता के लिए पुकार लगाई
नहीं मिला आश्रय
रोया
फिर
आदतों से मजबूर होकर
उठना पड़ा
आदतों ने हाथ पकड़ा
और उठाया
उठा
अपने आंसुओं को पोछा
मुस्कुराया
हंसा
फिर
पर्वत पर चढ़ने निकल पड़ा

#Hikki
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दिल में क्या है जुबां पर भी लाते नहीं है
लोग अकसर अपने जख्म बताते नहीं है
दिल की ये बात दिमाग पर चढ़ जाती हैं
फिर एक जिंदगी दुनिया से दूर हो जाती है
#Bhagyashree
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे पूजा तू तो कहीं दिखा नहीं,
तू इतना बड़ा भगवान है तुझसे तो एक इंसान भी बचता नहीं।
#Bhagyashree
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे पूजा तू तो कहीं दिखता नहीं,
तू इतना बड़ा भगवान है तुझसे तो एक इंसान भी बचता नहीं।
#Bhagyashree
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
तेरे हाथों में अब ये हाथ किसका है
लफ़्ज़ों में ये लिबाज किसका है..

सता रही महक तेरे जिस्म की मुझे
तेरे बालों में ये गुलाब किसका है..

यू तो है तेरे चाहने वाले भी कई
फिर आँखों में इंतज़ार किसका है..

मोहब्बत के रंगो से नफ़रत थी मुझे
तेरे चेहरे पे ये गुलाल किसका है..

तुझमें नहीं अब अश्क मेरा कोई
तेरे अश्कों में ये मलाल किसका है..

#ᴀʟᴏɴᴇᴡᴀʟᴋᴇʀ
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
Kuch kalam se na jane kya likh gye
Naam pta aur na jane kya likh gye

Roke bhi ham kya hii kar sakte the
Mujhko sab apne akela kar gye

Raah kesi hai mai bhi janta hun
Raah raau na ruke sab chal gye

Kya rakha hai jine mai puchta hun
Yuh jo marne mai zamaane dar gye

Sab jo khush rehte yahan par ese
Jese baazar mai jane sab bik gye

Kabse vi'vek jo chahte tumko
Bhul nahi paaye vo chahte reh gye

.. #vivek #ghazal #review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
आसमान बहुत भारी सा लगता है,
बहुत खुबसूरत चाँद पास होकर भी क्यों ये खाली सा लगता है,बहुत गुरुर था आसमान को भी अपने चांद पर जब धरती पर रहने वाले मेरे इस चांद के बारे में पता चला तो आसमान भी कहने लगा कि यार विकास मेरा चांद तो तेरे इस चांद के आगे जाली सा लगता है !! 🥰🤭☺️🤗🌚🌕🌙🌙

#vikku06
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
Kuch kalam se na jane kya likh gye
Naam pta aur na jane kya likh gye

Roke bhi ham kya hii kar sakte the
Mujhko sab apne akela kar gye

Raah kesi hai mai bhi janta hun
Raah raau na ruke sab chal gye

Kya rakha hai jine mai puchta hun
Yuh jo marne mai zamaane dar gye

Sab jo khush rehte yahan par ese
Jese baazar mai jane sab bik gye

Kabse vi'vek jo chahte tumko
Bhul nahi paaye vo chahte reh gye

.. #vivek #ghazal #review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
देखो वो राहगीर चल दिये
बदलने वो अपनी तकदीर चल दिये
तोडने वो लोग का गुरूर चल दिये
लोग पीछे रह गए उसकी नाकामयाबी की कहानी बताते बताते और एक वो हैं कि अपनी कामयाबी की एक नई कहानी लिखने चल दीये !!

#vikku06
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दिख रहा एक सफेद घोड़ा,
जिसपे कोई सवार है |

एक हाथ में तलवार भारी,
दूजे हाथ में पकडी लगाम है |

बाईस साल की लड़की एक,
कहते है, झाँसी की वो रानी है |

भारत की वो नारी है,
कई दुश्मनों पे एक ही काफी है |

कह रही एक ही बात सभी से,
चले जाओ यही से, ये मेरी झाँसी है |

#Krushnakant
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
कमर पर बांधे शस्त्र और पहने हुए है शाड़ी
रण में मृत्यु बन लंलकार रही वो भारतीय नारी

इस धरा खातिर ना जाने कितनो का संहार किया
बहाया लहू और फिर इस धरा को भी कर्जदार किया

मर्दो की छाती चीर कर उसने रक्त से अपना शृंगार किया
मौत की आगोश में सोकर भी उस मर्दानी ने नाम किया

मणिकर्णिका से उठी थी वो धधकती चिंगारी
जो फिर जाकर कहलाई झाँसी वाली रानी

#review
#Banarasiya 🥀

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
सब समझा देना जब रख हो जाऊँ
मुझे ख़्वाब से जगा देना
जब रख हो जाऊँ

अँधेरा भरा है जो तुमने
चराग़ लाश पे जला देना
जब रख हो जाऊँ

जो बातें छुपाई गई हैं
जो अक्ष से मैं अंधेका रहा
जो चल रहा है तुम्हारे ख़्वाबों में
उसे जीते जी तब्दील कर दो या
कर दिया है तुमने, मुझे बता देना
जब रख हो जाऊँ

गलतियाँ मैं अभी माफ़ कर देता हूँ
तुम मुझे बता देना
जब रख हो जाऊँ

#vivek #review #nazm

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
दिख रहा एक सफेद घोड़ा,
जिसपे कोई सवार है |

एक हाथ में तलवार भारी,
दूजे हाथ में पकडी लगाम है |

बाईस साल की लड़की एक,
कहते है, झाँसी की वो रानी है |

भारत की वो नारी है,
कई दुश्मनों पे एक ही भारी है |

कह रही एक ही बात सभी से,
चले जाओ यही से, ये मेरी झाँसी है |

#Krushnakant
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
मेरे गम पर तुम भी रोने आए हो
यू बैठकर अपना फर्ज निभाने आए हो
जब तक मैं जिंदा था तब तक तो आए नहीं
अब क्या अहसान जताने आए हो

मेरे घर में मेरी ही बातें कर रहे हो
जब मैंने कहा था तब तो वक्त था नहीं
अब क्या मुझको मेरी ही बातें सुनाने आए हो

मेरे मरने पर आखिरी मुलाकात के लिए आए हो
जब जिंदगी थी तब तो तुम आए नहीं
अब क्या दिखावा करने आए हो

मेरे जनाजे को कंधा दे रहे हो तुम
वैसे तो पैर खिंचें है अब साथ देने आए हो
इन 100-200 लोगो की भीड़ का हिस्सा बनने आये हो
यूं तो अकेला छोड़ा मुझे अब काफिला बनाने आये हो

आंखें छुपा कर तुम यू तो रो रहे हो
वैसे तो मुझे ही रुलाया हरदम
अब क्या मेरे चाहने वालो में शामिल होने आये हो

मुझे रुक जाने की कसम दे रहे हो
तुम तो कभी रुके नहीं
अब किस आधार पर ये बात कह रहे हो

आज रिश्तों का हवाला दे रहे हो तुम
रिश्ते तो तुमने ही तोड़े थे ना
अब क्या फिर से रिश्ते जोड़ने आए हो

खैर छोड़ो इन बातों को
जो बीत गया उसे भूल जाते हैं
बात आज की है तो आज की ही बात बताते हैं
तुम चुप एकांत बैठे तो हो
मगर दिल के जज़्बात बताते क्यों नहीं
रो कर तुमने आंखें तो नम की
पर अपनी हंसी छुपाते क्यों नहीं
रिश्तों के तो तुम नाम ले रहे हो
मगर रिश्ते बचाते क्यों नहीं
तुम सोचते हो भूल जाऊं मैं
लो भूल जाता हूं मैं
मगर आज जो तुमने किया
वो मुझसे भुलाया जाता नहीं
मै भूल भी जाऊं बीती बातें
पर मुझसे ये भी तो भूलाई जाती नहीं

#Bhagyashree
#review

🔗 View Post in Group
𝗕𝗢𝗢𝗦𝗧
2024/10/13 14:24:30
Back to Top
HTML Embed Code: