tgoop.com/hindustan_news/20255
Create:
Last Update:
Last Update:
बैंकों के विलय से $5000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी: वित्त सचिव
वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि सरकारी बैंकों के विलय से $5000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विलय के बाद बनने वाले बैंकों की पहुंच अधिक व्यापक होगी और उनकी ऋण देने की क्षमता मज़बूत होगी। गौरतलब है कि 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने की घोषणा की गई है।
@hindustan_news
BY हिन्दुस्तान समाचार ™

Share with your friend now:
tgoop.com/hindustan_news/20255