Telegram Web
किसी से प्रेम करना
अपने इष्ट के सामने की गई
प्रार्थनाओं जैसा है
हमे ये नही पता कि ईश्वर
हमारी प्रार्थनाओं को
स्वीकार करेंगे या नही
परंतु पूरे श्रद्धा भाव और विश्वास से
हम अपनी प्रार्थना को
अपने ईश्वर के समक्ष रखते है.

@kataizaharila
💕 पता नही क्यों शायरी लिखते वक़्त
कागज बहुत इतराता है।
💕 कमबख्त को पता है कि
इसमे तुम्हारा जिक्र आता है
@kataizaharila
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
@kataizaharila
किसने पढ़ा मुझे शिद्दत से..!!

हिचकी मेरे अल्फाज़ो ने ली है..!!

@kataizaharila
सालों बाद मिलने पर उसने पूछा
"सबसे बुरा हादसा क्या था?"

"तुमसे प्रेम" हमें कहना था लेकिन हम नहीं कह सके।

@kataizaharila
सुनो पड़ोसन...
सबको लगता है मैं तेरा हूं
इस झूठ को सच करदो बस..!❤️

#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
आँखें थक गई है शायद आसमान को तकते तकते,
वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर मैं तुम्हें मांग लूँ !!
@kataizaharila
मुझसे न पूछ ऐ महरम.. कि क्या भूला हूँ, क्या-क्या याद आता है?
मेरे गुजरने की बात पर रूठ जाती थी जो,
उसका गुजरना याद आता है...

@kataizaharila
सुनो पड़ोसन..
मुझे बहुत सारी बातें करनी है तुमसे...वे सारी बातें जो ना जाने कितने वक्त से दिल में दबी है...जिन बातों में कुछ तुम्हारी तारीफ है, कुछ शिकायते हैं...कुछ खुद की खुद से कश्मकश है।

लेकिन! उन सब बातों के लिए कुछ देर की मुलाकात काफी नहीं होगी "इसलिए जब भी मिलना उम्र भर के लिए मिलना"🖤

Sunday Special 💝
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
ए सुनो पड़ोसन...

अभी छत पर तुम्हें टहलते देखकर ऐसा लगा... जैसे ईश्वर ने शहद और मक्खन लपेट कर सौंदर्य की एक देवी को जमीन पर भेज दिया हो...
पीली सलवार सूट पर बने गुलाब के फूल, जमीन को छूता दुप्पटा, खुले हुये रेशमी बाल,
आकाश में सुंदर चांद की तरह दमकता चेहरा...
मुस्कुराते चंचल नैनों से झरते संवाद, गालों पर पड़ते गड्डे...कलाइयों में सुनहरे कंगन और हाथों में सेल फ़ोन,
तुम्हें देखकर लगा की "मम्मी से कह दूं..
आपकी बहू मिल गई🧡♥️

#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
गर मिल जाओ राहों मे तो ये हौसला रखना
लिपट कर रो ना पड़ो थोड़ा फासला रखना

@kataizaharila
सुनो पड़ोसन

तुम मेकअप करो ना करो..
तुम्हारे कपड़े कैसे भी हो...
तुम्हारी फोटो कैसी भी आये...
तुम खुल के बोले या शर्माओ...
मेरे लिए ये सब कुछ भी मैटर नही करता
.......
लेकिन! तुम्हारी हंसी जो है ना..
वही हंगामाखेज है...
बस मुस्कुरा देती हो, तो ऐसे लगता है जैसे बस दुनिया यूंही चलती रहे, और हम तुम्हें देखते रहे❤️

#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
सुनो पड़ोसन...

अब ख्वाहिश है तो बस "परिणय सूत्र" में बंधकर, तुम्हारे साथ अनंत चलने की... बिना किसी हिचक के तुम्हारा हांथ थामने की...समाज से बिना डरे, चांदनी रातों में घूमने की...
"और एक छोटा सा आशियाना, जिसमे (मैं...तुम) को "हम" बनकर रहने की❤️🧡

@kataizaharila
कभी ठहरो मेरे पास
मेरी तन्हाई का हमसाया बनो तुम।

देखे मुझे, तारों को गिनते हुए
चाँद से बातें करते
सबसे छिपकर रोते हुए।

मेरी आँखों में मिल जायेगा तुमको
एक वीरान दुनिया का पता
उदास दिलों का घर
और मिलेगा तुम्हे मेरे दुखों का कमरा।

कभी आओ तुम
हाथों में प्यार का गुलाब लिए और
खोल दो वह कमरा।

कर सकोगी इतना?

@kataizaharila
काश मै भी ठहरु किसी के होठों पर ,
काश मेरी खातिर भी कोई दुआ हो...
काश कोई ऐसे भी चाहे मुझको
जैसे मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो !!
काश क़ोई मिले इस तरह कि फिर जुदा ना हो...
जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी ख़फा ना हो.....
@kataizaharila
उसने गिनकर
मेरे लिए कुल चार शब्द कहे थे
"मुझे तुमसे प्रेम है"
मै यह बात
ताउम्र
नही भूल पाया

बाद के दिनो में
जब उदास रहने लगा
कुछ दोस्तों ने कहा
वह तुमसे
प्रेम नही करती
अब तो उसे भूल जाओ

पर मुझे पता था
प्रेम इतना ही होता है
एक उम्मीद भर
एक आंख भर
एक मुलाकात भर

समुद्र कितना गहरा है
यह समुद्र नही
मछली की आंख
देखकर पता चलता है

प्रेम मे हर बार
मैने महज उसकी आंखें देखीं
और ताउम्र प्रेम किया...!!
✍️💕💕💕💕

@kataizaharila
सबने कहा, बेहतर सोचो तो बेहतर होगा,
मैंने सोचा, उसको सोचूँ, उससे बेहतर क्या होगा।
#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
जब मुझे जाना होगा, तुम्हारी ज़िंदगी से मैं अचानक जाऊंगा। बिना कोई पता, कोई चिठ्ठी छोड़े। तुम उठोगी किसी सुबह और पाओगी कि मैं जा चुका हूँ।
किसी को धीमे-धीमे अलविदा कहना कितना बुरा होता है, तुमने ही कभी बताया था। किसी को यह एहसास कराते रहना कि एक दिन दोनो साथ नहीं होंगे, उसकी बुनी जा रही यादों में केवल दुख भर देती है। फिर तुम तो बात-बात पर रो पड़ती हो। किसी नदी के मुहाने पर उदास बैठी तुम उसकी लहरों के साथ बही जाती हो, खो जाती हो तुम...
शोना; प्रेम का अचानक चले जाना तुम्हे पत्थर कर देगा। तुम रो न सकोगी। इंतजार के लम्हे बहुत तवील होते हैं। तुम यदि मेरा इंतजार करोगी तो मैं जा न सकूंगा। तुम्हारा इसरार मेरे कदम बांध लेता है। तुम्हारी आँखों में दर्द की झलक भी मुझे तोड़ती है। तुम पत्थर हो जाना। किसी नदी की लहरों के साथ बह न सकोगी तुम, पर मेरा इंतजार तुम्हे हर रोज एक सदी काटने पर मजबूर करेगा। मेरा इंतजार मत करना।
शायद मैं ग़लत भी होऊँ। मेरा यूँ चले जाना, तुम्हारे सीने में फांस-सा चुभ जाये। शोना, मुमकिन है कि तुम्हारी उस सुबह की कोई शाम ही न हो जिस सुबह तुम्हे मुझे न पा सकोगी। लेकिन दर्द की सिलवटों भरी चादर न ओढ़ना तुम। तुम्हे मसरूर रहना होगा।
मेरी उम्र की हद यहीं तक है। यदि कहीं कभी दूसरी ज़िंदगी मिली तो वह तुम्हारे नाम रहेगी। इस ज़िंदगी में साथ इतना ही था शायद। मुझे जाना होगा। तुम्हारी ज़िंदगी से मैं अचानक जाऊंगा। बिना कोई पता, कोई चिठ्ठी छोड़े। तुम उठोगी किसी सुबह और पाओगी कि मैं जा चुका हूँ।

#smile_please
@muskurate_raho
@kataizaharila
जिसे खोने का डर रहता है ना ...

उसकी चाहत और बढ़ जाती है ...।।।।🔥❤️‍🔥🥀🥀

#Adi_just_chill
@kataizaharila
बेनाम शायर💌✍️ pinned «जिसे खोने का डर रहता है ना ... उसकी चाहत और बढ़ जाती है ...।।।।🔥❤️‍🔥🥀🥀 #Adi_just_chill @kataizaharila»
2024/06/29 03:20:29
Back to Top
HTML Embed Code: