tgoop.com/prtmz2716/4836
Last Update:
22 October 2022 Current Affairs
यूनाइटेड स्टेट्स में ‘नेशनल नट डे’ किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 22 अक्टूबर - यू.एस. मेप्रतिवर्ष 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखरोट दिवस के रूप में मनाया जाता है. नट एक ऊर्जा स्रोत है और मनुष्यों और वन्यजीवों दोनों के लिए पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत हैं।✅✅
किस शहर में “’रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा?
Ans. दिल्ली - 28 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में “'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा जो 28 नवम्बर तक चलेगा। इसकी घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में की.✅✅
केंद्र ने किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है?
Ans. संजय मल्होत्रा - राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा को केंद्र ने नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है। संजय मल्हो तरुण बजाज की जगह लेंगे.✅✅
किस आयोग ने OYO, MakeMyTrip और Goibibo कंपनी पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) - ऑनलाइन यात्रा सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप, गोइबिबो और होटल सेवाएं देने वाली ओयो पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अनुचित व्यापार गतिविधियों के लिए कुल 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।✅✅
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने किस भारतीय राज्य के साथ साझेदारी की?
Ans. असम - Google ने राज्य में डिजिटल विकास और विकास को बढ़ावा देने के असम सरकार के उद्देश्य में मदद और तेजी लाने के लिए, एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।✅✅
किस अंतरिक्ष स्टेशन में आईआईटी-एम,नासा रोगाणुओं पर अध्ययन करेंगे?
Ans. आईएसएस - अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) और नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने रोगाणुओं के बीच पारस्परिक प्रभाव पर अध्ययन किया है.✅✅
किस फिनटेक प्लेटफॉर्म ने भारत में अपना प्रथम ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की?
Ans. फोनपे - भारत में फोनपे, एक घरेलू फिनटेक प्लेटफॉर्म, ने अपना पहला ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की, जो डेल टेक्नोलॉजीज और एनटीटी से प्रौद्योगिकियों और समाधानों का लाभ उठा रहा है।✅✅
राजस्थान 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में किन कलाकृतियों को को है।
Ans. सिटी लाईटस एवं अनटाइटिल्ड कृति - विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों को राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने पुरस्कार योग्य घोषित किया है। इन कलाकृतियों में उदयपुर के विजेन्द्र सिंह देवरा की कृति सिटी लाईटस एवं हिम्मत गायरी की कृति अनटाइटिल्ड को स्थान मिला है।✅✅
अमेरिका की किस निजी अंतरिक्ष कंपनी ने हाल ही में 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है?
Ans. स्पेसएक्स - अंतरिक्ष कक्षा में अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है।✅✅
BY भारत एवं विश्व का भूगोल📚📚
Share with your friend now:
tgoop.com/prtmz2716/4836