Telegram Web
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Watch "मन दुखी है तो इसे सुनो | Best Motivational speech Hindi video inspirational quotes
नाकामी पर लाखों ताने आएंगे,
पर इसमें अपने पहचाने जाएंगे ।🌺

You have to go through so many restless nights just to get bright future. 🎯
हार को भी सहना सीखो,क्योंकि जीत हर रास्ते में लिखी नहीं होती ।
💫❤️🎊
आज थोड़ी बिगड़ी है, कल सवार लेंगे



जिंदगी ही तो है, संभाल लेंगे ♥️♥️
आज किसान दिवस है।



बूँद बूँद को तरसे जीवन,
बूँद से तड़पा हर किसान
बूँद नही हैं कही यहाँ पर गद्दी चढ़े बैठे हैवान.
बूँद मिली तो हो वरदान
बूँद से तरसा हैं किसान
बूँद नही तो इस बादल में देश का डूबा है अभिमान
बूँद से प्यासा हर किसान
बूँद सरकारों का फरमान
बूँद की राजनीति पर देखों डूब रहा है हर इंसान.
कड़ी धूप हो या हो शीतकाल,
हल चलाकर न होता बेहाल. रिमझिम करता होगा सवेरा,
इसी आस में न रोकता चाल. खेती बाड़ी में जुटाता ईमान, महान पुरूष हैं,
है वो किसान.
छोटे-छोटे से बीज बोता,
वही एक बड़ा खेत होता.
जिसकी दरकार होती उसे,
बोकर उसे वह तभी सोता.
खेतो का कण-कण हैं
जिसकी जान, महान पुरूष है,
है वो किसान.
जर्जर ईटो से तुम कब तक,
भला रोक सकोगे आँधी को
सच बोलुँगा अब मैं यारो,
बुरा लगे चाहे गाँधी को ।
क्यूँ इतिहास छिपा रखा है, बोलो सन् सत्तावन का
गाँधी का फोटो छापा क्यूँ नोटो पर मरणासन्न का
रस्सी तुमने ढूँढ निकाली बकरी वाली गाँधी की,
भगत की रस्सी कब ढूँढोगे, जिसपर उसको फाँसी दी
गाँधी-नेहरू के जन्म-मरण पर तुम छुट्टी दे देते हो
भगत-चन्द्र की बात करूँ तो क्यूँ चुप्पी ले लेते हो
अंधे सत्ता के रखवाले पीतल कर देंगे चाँदी को
सच बोलुँगा अब मैं यारो, बुरा लगे चाहे गाँधी को
जिसमें लिखा सुभाष महान, बोलो वो पन्ने कहाँ गये
जो पत्र लिखे थे "नाथू" ने,उनको बोलो क्यूँ दबा गये
क्यूँ इतिहास पढ़ाया हमको, कायर, मुगल , लुटेरो का
और अब तुम ही मिटा रहे हो, सच भारत के वीरो का
वीर शिवाजी की गाथाएँ, रखती याद जवानी थी
अब किसको है याद कहा पन्ना की, झाँसी रानी की
अंग्रेजोँ के तलवे चाटे, आज वो सोना लूट रहे
सच्ची बातो पर तुम बोलो, क्यूँ अपनी छाती कूट रहे
तुम सब दोनों गालो पर ही थप्पड़ खाने के आदी हो
सच बोलुँगा अब मैं यारो, बुरा लगे चाहे गाँधी को ।
जय हिन्द 🇮🇳
जय माँ भारती 🇮🇳
इंकलाब जिंदाबाद 🇮🇳
उस व्यक्ति के लिए सभी
परिस्थितियां अच्छी हैं जो
अपने भीतर खुशी संजो
कर रखता है


सुप्रभात
Magic..
किसी का अहसान कितना ही
छोटा हो; उसे कभी मत भूलना
और अपना अहसान
कितना ही बड़ा हो उसे कभी मत
जताना..
अँधेरे से कह दो के बचपन बीत चुका है

अब तुझ से डर नहीं सुकून मिलता है

#Unknow 🖤
FOCUS ऐसा रखो कि
आपके और आपके सपनों के
बीच कोई ना आ सके।


#Chanakya_Neeti

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
A wise enemy is better than a foolish friend.

#Chanakya_Neeti

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
आपकी आज की
मेहनत आपके कल के
सपनों की चाबी है।


#Chanakya_Neeti

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
🌺 आज का सुविचार 🌺

प्रीत ना करिये पंछी जैसी
जल सूखे उड़ जाए
प्रीत करिये मछली जैसी
जल सुखे मर जाए

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!


सुप्रभात
🌺 आज का सुविचार 🌺

इस दुनिया में सम्मान से
जीने का सबसे महान
तरीका है कि हम वो बनें
जो होने का हम दिखावा
करते हैं।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
अवसर और सूर्योदय में
एक ही समानता है..
देर करने वाले
इन्हें खो देते हैं!!


सुप्रभात
🌺 आज का सुविचार 🌺

आप चाहे कितना भी
भलाई का काम कर लो,
मगर, उस भलाई की उम्र
सिर्फ
अगली गलती होने तक
ही है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
One must save money for his bad days.
The Goddess of wealth (Lakshmi) is unpredictable. Even accumulated wealth can be destroyed in no time.

But that does not mean that one should not save money. He should always be careful with money.

#Chanakya_Neeti

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
उम्मीद कभी न छोड़े,
यही वह पथ है,
जो जीवन भर आपको
गतिशील बनाकर रखता है


सुप्रभात.
अभी कुछ और करना है, इरादे रोज
करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |

Good Morning INdia ☕️
✪༺ ──•◈•────•◈•──✪
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Watch "बिल्कुल चिंता मत करो इसे सुनो सब ठीक हो जाएगा | Motivational speech | personality development" must watch

Share 🔜
@studymotivationguru
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
════════════════════
2025/07/13 19:03:38
Back to Top
HTML Embed Code: