Warning: mkdir(): No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 37

Warning: file_put_contents(aCache/aDaily/post/AllIndiaQuizCollection/--): Failed to open stream: No such file or directory in /var/www/tgoop/post.php on line 50
All India Test Series Quiz Collection@AllIndiaQuizCollection P.5525
ALLINDIAQUIZCOLLECTION Telegram 5525
Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, मई 2022 Part - 2

●  प्रत्येक साल, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) वर्ष में जितने बार मनाया जाता है- दो बार

●  भारत में प्रतिवर्ष जिस तारीख को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाता है-30 अप्रैल

●  हाल ही में जिस संस्था की मुद्रा और वित्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान से उबरने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है- आरबीआई

●  चेन्नई टीम के जिस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है- रवींद्र जडेजा

●  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 मई

●  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है- पांच प्रतिशत

●  केंद्र सरकार ने पवन हंस लिमिटेड में अपनी जितने प्रतिशत हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 211.14 करोड़ रुपए में बेचने की मंज़ूरी दे दी है-51 प्रतिशत

●  जिस लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली- मनोज पांडे

●  ICC T20I रैंकिंग में जो देश शीर्ष पर है- भारत

●  टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी जो क्रिकेट स्टेडियम करेगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

●  टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए है- डेविड वॉर्नर

●  हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और जिस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं- फिनलैंड

●  जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है-43

●  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे- दिल्ली

●  इस साल जिस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है- अप्रैल

●  जिस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की- डेनमार्क

●  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी

●  विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार

●  हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं- स्वर्ण पदक

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-150वें

●  अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त जितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी- डेढ़ साल

●  इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है- भारत

●  जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है- निकोलस पूरन

●  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.40 प्रतिशत

●  नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार जिसने संभाल लिया है- सुमन बेरी

●  गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- तेलंगाना

●  ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एसबीआई के जिस पूर्व चेयरमैन को सलाहकार नियुक्त किया है- रजनीश कुमार

●  विश्व बैंक ने भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी - सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है-47 मिलियन अमरीकी डॉलर

●  अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस (International Firefighters Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 मई

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 मई

●  जिस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया- राजस्थान

●  जिस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- विनय मोहन क्वात्रा

●  मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य जो बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है- राजस्थान

●  जिस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है- महाराष्ट्र



tgoop.com/AllIndiaQuizCollection/5525
Create:
Last Update:

Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, मई 2022 Part - 2

●  प्रत्येक साल, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) वर्ष में जितने बार मनाया जाता है- दो बार

●  भारत में प्रतिवर्ष जिस तारीख को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाता है-30 अप्रैल

●  हाल ही में जिस संस्था की मुद्रा और वित्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान से उबरने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है- आरबीआई

●  चेन्नई टीम के जिस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है- रवींद्र जडेजा

●  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 मई

●  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है- पांच प्रतिशत

●  केंद्र सरकार ने पवन हंस लिमिटेड में अपनी जितने प्रतिशत हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 211.14 करोड़ रुपए में बेचने की मंज़ूरी दे दी है-51 प्रतिशत

●  जिस लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली- मनोज पांडे

●  ICC T20I रैंकिंग में जो देश शीर्ष पर है- भारत

●  टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी जो क्रिकेट स्टेडियम करेगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

●  टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए है- डेविड वॉर्नर

●  हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और जिस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं- फिनलैंड

●  जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है-43

●  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे- दिल्ली

●  इस साल जिस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है- अप्रैल

●  जिस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की- डेनमार्क

●  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी

●  विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार

●  हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं- स्वर्ण पदक

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-150वें

●  अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त जितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी- डेढ़ साल

●  इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है- भारत

●  जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है- निकोलस पूरन

●  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.40 प्रतिशत

●  नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार जिसने संभाल लिया है- सुमन बेरी

●  गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- तेलंगाना

●  ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एसबीआई के जिस पूर्व चेयरमैन को सलाहकार नियुक्त किया है- रजनीश कुमार

●  विश्व बैंक ने भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी - सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है-47 मिलियन अमरीकी डॉलर

●  अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस (International Firefighters Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 मई

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 मई

●  जिस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया- राजस्थान

●  जिस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- विनय मोहन क्वात्रा

●  मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य जो बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है- राजस्थान

●  जिस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है- महाराष्ट्र

BY All India Test Series Quiz Collection


Share with your friend now:
tgoop.com/AllIndiaQuizCollection/5525

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Healing through screaming therapy During the meeting with TSE Minister Edson Fachin, Perekopsky also mentioned the TSE channel on the platform as one of the firm's key success stories. Launched as part of the company's commitments to tackle the spread of fake news in Brazil, the verified channel has attracted more than 184,000 members in less than a month. Hui said the time period and nature of some offences “overlapped” and thus their prison terms could be served concurrently. The judge ordered Ng to be jailed for a total of six years and six months. Add the logo from your device. Adjust the visible area of your image. Congratulations! Now your Telegram channel has a face Click “Save”.! bank east asia october 20 kowloon
from us


Telegram All India Test Series Quiz Collection
FROM American