INDIAN_MOTIVATION Telegram 338
रहीम एक नवाब थे , वे प्रतिदिन दान किया करते थे।
उनका दान देने का ढंग अनोखा था। वे रूपये पैसों की
ढेरी लगवा लेते थे और आँखें नीची करके उस ढेर में से
मुट्ठी भर-भर कर याचकों को देते जाते थे।

एक दिन संत तुलसीदासजी भी वहाँ उपस्थित थे। उन्होंने
देखा कि एक याचक दो-तीन बार ले चुका है परंतु रहीम
फिर भी उसे दे रहे हैं.!

यह दृश्य देखकर तुलसीदास जी ने पूछा :--

सीखे कहाँ नवाबजू , देनी ऐसी देन.?
ज्यों ज्यों कर ऊँचे चढ़े , त्यों त्यों नीचे नैन.!!

तब रहीम ने बड़ी नम्रता से उत्तर दिया :--

देने हारा और है , जो देता दिन रैन.!
लोग भरम हम पै करें , या विधि नीचे नैन.!!

असल में दाता तो कोई दूसरा है जो दिन-रात दे रहा है ,
हम पर व्यर्थ ही भ्रम होता है कि हम दाता हैं इसीलिए
आँखें झुक जाती हैं।

कितनी ऊँची दृष्टि है। कितना पवित्र दान है। दान श्रद्धा ,
प्रेम , सहानुभूति एवं नम्रतापूर्वक दो। कुढ़कर , जलकर ,
खीजकर मअंतरात्मा का आशीष पाओ।


Jᴏɪɴ 🔜 @Indian_Motivation



tgoop.com/Indian_Motivation/338
Create:
Last Update:

रहीम एक नवाब थे , वे प्रतिदिन दान किया करते थे।
उनका दान देने का ढंग अनोखा था। वे रूपये पैसों की
ढेरी लगवा लेते थे और आँखें नीची करके उस ढेर में से
मुट्ठी भर-भर कर याचकों को देते जाते थे।

एक दिन संत तुलसीदासजी भी वहाँ उपस्थित थे। उन्होंने
देखा कि एक याचक दो-तीन बार ले चुका है परंतु रहीम
फिर भी उसे दे रहे हैं.!

यह दृश्य देखकर तुलसीदास जी ने पूछा :--

सीखे कहाँ नवाबजू , देनी ऐसी देन.?
ज्यों ज्यों कर ऊँचे चढ़े , त्यों त्यों नीचे नैन.!!

तब रहीम ने बड़ी नम्रता से उत्तर दिया :--

देने हारा और है , जो देता दिन रैन.!
लोग भरम हम पै करें , या विधि नीचे नैन.!!

असल में दाता तो कोई दूसरा है जो दिन-रात दे रहा है ,
हम पर व्यर्थ ही भ्रम होता है कि हम दाता हैं इसीलिए
आँखें झुक जाती हैं।

कितनी ऊँची दृष्टि है। कितना पवित्र दान है। दान श्रद्धा ,
प्रेम , सहानुभूति एवं नम्रतापूर्वक दो। कुढ़कर , जलकर ,
खीजकर मअंतरात्मा का आशीष पाओ।


Jᴏɪɴ 🔜 @Indian_Motivation

BY इंडियन मोटिवेशन


Share with your friend now:
tgoop.com/Indian_Motivation/338

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The administrator of a telegram group, "Suck Channel," was sentenced to six years and six months in prison for seven counts of incitement yesterday. In 2018, Telegram’s audience reached 200 million people, with 500,000 new users joining the messenger every day. It was launched for iOS on 14 August 2013 and Android on 20 October 2013. 1What is Telegram Channels? Over 33,000 people sent out over 1,000 doxxing messages in the group. Although the administrators tried to delete all of the messages, the posting speed was far too much for them to keep up. Telegram channels fall into two types:
from us


Telegram इंडियन मोटिवेशन
FROM American