INDIAN_MOTIVATION Telegram 384
जीवन संघर्ष है, इसमें कोई शक नहीं और ये भी सच ही है कि संघर्ष खत्म जीवन खत्म!

लेकिन मैं आप से अपने अनुभव की एक बात बताता हूँ~यहाँ सब कुछ पाकर भी अधूरापन रह ही जाएगा! कैसे?

मैंने हज़ारों रुपये भी अपने एकाउंट में देखे और कभी 0 रुपये भी देखे, पैसा भी होगा, पद भी मिल जाएगा, प्रतिष्ठा भी मिल जाएगी, सम्मान भी मिल जाएगा, सब कुछ होगा, और बाद में जब सब कुछ होगा तब ये बात समझ आएगी हम जिसके लिए प्रयास कर रहे थे, संघर्ष में अपनी तिलांजलि देने तक को तैयार बैठे थे, वो जब तक नही था, तभी तक उंसकी एहमियत थी।

"दुनिया जिसे कहते हैं,
जादू का खिलौना है!
जो मिल गया, वो मिट्टी है,
न मिल पाया,वो सोना है!"

जीवन मे अगर सबसे महत्वपूर्ण कुछ है तो अपने को खुश रखना और फिर अपनी ओर से औरों के जीवन मे खुशी लाने का प्रयास करना। आपने कभी गौर किया कि आपका हर काम खुद को या दूसरे को खुश करने के लिए ही होता है, है न! खुश रहें!

Jᴏɪɴ 🔜 @Indian_Motivation



tgoop.com/Indian_Motivation/384
Create:
Last Update:

जीवन संघर्ष है, इसमें कोई शक नहीं और ये भी सच ही है कि संघर्ष खत्म जीवन खत्म!

लेकिन मैं आप से अपने अनुभव की एक बात बताता हूँ~यहाँ सब कुछ पाकर भी अधूरापन रह ही जाएगा! कैसे?

मैंने हज़ारों रुपये भी अपने एकाउंट में देखे और कभी 0 रुपये भी देखे, पैसा भी होगा, पद भी मिल जाएगा, प्रतिष्ठा भी मिल जाएगी, सम्मान भी मिल जाएगा, सब कुछ होगा, और बाद में जब सब कुछ होगा तब ये बात समझ आएगी हम जिसके लिए प्रयास कर रहे थे, संघर्ष में अपनी तिलांजलि देने तक को तैयार बैठे थे, वो जब तक नही था, तभी तक उंसकी एहमियत थी।

"दुनिया जिसे कहते हैं,
जादू का खिलौना है!
जो मिल गया, वो मिट्टी है,
न मिल पाया,वो सोना है!"

जीवन मे अगर सबसे महत्वपूर्ण कुछ है तो अपने को खुश रखना और फिर अपनी ओर से औरों के जीवन मे खुशी लाने का प्रयास करना। आपने कभी गौर किया कि आपका हर काम खुद को या दूसरे को खुश करने के लिए ही होता है, है न! खुश रहें!

Jᴏɪɴ 🔜 @Indian_Motivation

BY इंडियन मोटिवेशन


Share with your friend now:
tgoop.com/Indian_Motivation/384

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

It’s easy to create a Telegram channel via desktop app or mobile app (for Android and iOS): How to Create a Private or Public Channel on Telegram? Select “New Channel” How to create a business channel on Telegram? (Tutorial) best-secure-messaging-apps-shutterstock-1892950018.jpg
from us


Telegram इंडियन मोटिवेशन
FROM American