Warning: mkdir(): No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 37

Warning: file_put_contents(aCache/aDaily/post/Lifechanger_Motivational/--): Failed to open stream: No such file or directory in /var/www/tgoop/post.php on line 50
MOTIVATIONAL Life Changer@Lifechanger_Motivational P.3122
LIFECHANGER_MOTIVATIONAL Telegram 3122
*♨️आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*🌷सारस की शिक्षा🌷*

गांव के पास एक खेत में सारस पक्षी का एक जोड़ा रहता था । वहीं उनके अंडे थे ।अंडे से समय पर बच्चे निकले , लेकिन बच्चों के बड़े होकर उड़ने योग्य होने से पहले ही खेत की फसल पक गयी । सारस बड़ी चिंता में पड़े, किसान खेत काटने आए इससे पहले ही बच्चों के साथ उसे वहां से चले जाना चाहिए पर बच्चे उड़ नहीं सकते थे । सारस ने बच्चों से कहा -” हमारे न रहने पर यदि कोई खेत में आए तो उसकी बात सुनकर याद रखना ।

एक दिन जब सारस चारा लेकर शाम को बच्चों के पास लौटा तो बच्चों ने कहा – ” आज किसान आया था । वह खेत के चारों ओर घूमता रहा एक दो स्थानों पर खड़े होकर देर तक खेत को घूरता था । वह कहता था, कि खेत अब काटने के योग्य हो गया है । आज चलकर गांव के लोगों से कहूंगा कि वह मेरा खेत कटवा दें ।

सारस ने कहा – ” तुम लोग डरो मत! खेत अभी नहीं कटेगा अभी खेत कटने में देर है ।

कई दिनो बाद जब एक दिन सारस शाम को बच्चों के पास आए तो बच्चे बहुत घबराए थे- ” वे कहने लगे । अब हम लोगों को यह खेत झटपट छोड़ देना चाहिए ।आज किसान फिर आया था, वह कहता था कि गांव के लोग बड़े स्वार्थी हैं । वह मेरा खेत कटवाने का कोई प्रबंध नहीं करते । कल मैं अपने भाइयों को भेजकर खेत कटवा लूंगा ।

सारस बच्चों के पास निश्चिंत होकर बैठा और बोला – ” अभी तो खेत कटता नहीं दो-चार दिन में तुम लोग ठीक-ठीक उड़ने लगोगे अभी डरने की आवश्यकता नहीं है ।

कई दिन और बीत गए सारस के बच्चे उड़ने लगे थे और निर्भय हो गए थे। एक दिन शाम को सारस से वे कहने लगे – ” यह किसान हम लोगों को झूठ-मूठ डराता है । इसका खेत तो कटेगा नहीं, वह आज भी आया था और कहता था कि मेरे भाई मेरी बात नहीं सुनते सब बहाना करते हैं । मेरी फसल का अन्न सुखकर झर रहा है । कल बड़े सवेरे में आऊंगा और खेत काट लूंगा ।

सारस घबराकर बोला – ” चलो जल्दी करो ! अभी अंधेरा नहीं हुआ है , दूसरे स्थान पर उड़ चलो । कल खेत अवश्य कट जाएगा ।

बच्चे बोले – ” क्यों ? इस बार खेत कट जाएगा यह कैसे ?”

सारस ने कहा – ” किसान जब तक गांव वालों और भाइयों के भरोसे था। खेत के कटने की आशा नहीं थी । जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है। उसका काम नहीं होता, लेकिन जो सवयं काम करने को तैयार होता है । उसका काम रुका नहीं रहता । किसान जब सवयं कल खेत काटने वाला है, तब तो खेत कटेगा ही ।

अपने बच्चों के साथ सारस उसी समय वहां से उड़कर दूसरे स्थान पर चला गया ।

⚡️शिक्षा⚡️ :-

मित्रों जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है ।उसका काम नहीं होता, लेकिन जो स्वयं काम करने को तैयार होता है ।उसका काम रुका नहीं रहता।



tgoop.com/Lifechanger_Motivational/3122
Create:
Last Update:

*♨️आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*🌷सारस की शिक्षा🌷*

गांव के पास एक खेत में सारस पक्षी का एक जोड़ा रहता था । वहीं उनके अंडे थे ।अंडे से समय पर बच्चे निकले , लेकिन बच्चों के बड़े होकर उड़ने योग्य होने से पहले ही खेत की फसल पक गयी । सारस बड़ी चिंता में पड़े, किसान खेत काटने आए इससे पहले ही बच्चों के साथ उसे वहां से चले जाना चाहिए पर बच्चे उड़ नहीं सकते थे । सारस ने बच्चों से कहा -” हमारे न रहने पर यदि कोई खेत में आए तो उसकी बात सुनकर याद रखना ।

एक दिन जब सारस चारा लेकर शाम को बच्चों के पास लौटा तो बच्चों ने कहा – ” आज किसान आया था । वह खेत के चारों ओर घूमता रहा एक दो स्थानों पर खड़े होकर देर तक खेत को घूरता था । वह कहता था, कि खेत अब काटने के योग्य हो गया है । आज चलकर गांव के लोगों से कहूंगा कि वह मेरा खेत कटवा दें ।

सारस ने कहा – ” तुम लोग डरो मत! खेत अभी नहीं कटेगा अभी खेत कटने में देर है ।

कई दिनो बाद जब एक दिन सारस शाम को बच्चों के पास आए तो बच्चे बहुत घबराए थे- ” वे कहने लगे । अब हम लोगों को यह खेत झटपट छोड़ देना चाहिए ।आज किसान फिर आया था, वह कहता था कि गांव के लोग बड़े स्वार्थी हैं । वह मेरा खेत कटवाने का कोई प्रबंध नहीं करते । कल मैं अपने भाइयों को भेजकर खेत कटवा लूंगा ।

सारस बच्चों के पास निश्चिंत होकर बैठा और बोला – ” अभी तो खेत कटता नहीं दो-चार दिन में तुम लोग ठीक-ठीक उड़ने लगोगे अभी डरने की आवश्यकता नहीं है ।

कई दिन और बीत गए सारस के बच्चे उड़ने लगे थे और निर्भय हो गए थे। एक दिन शाम को सारस से वे कहने लगे – ” यह किसान हम लोगों को झूठ-मूठ डराता है । इसका खेत तो कटेगा नहीं, वह आज भी आया था और कहता था कि मेरे भाई मेरी बात नहीं सुनते सब बहाना करते हैं । मेरी फसल का अन्न सुखकर झर रहा है । कल बड़े सवेरे में आऊंगा और खेत काट लूंगा ।

सारस घबराकर बोला – ” चलो जल्दी करो ! अभी अंधेरा नहीं हुआ है , दूसरे स्थान पर उड़ चलो । कल खेत अवश्य कट जाएगा ।

बच्चे बोले – ” क्यों ? इस बार खेत कट जाएगा यह कैसे ?”

सारस ने कहा – ” किसान जब तक गांव वालों और भाइयों के भरोसे था। खेत के कटने की आशा नहीं थी । जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है। उसका काम नहीं होता, लेकिन जो सवयं काम करने को तैयार होता है । उसका काम रुका नहीं रहता । किसान जब सवयं कल खेत काटने वाला है, तब तो खेत कटेगा ही ।

अपने बच्चों के साथ सारस उसी समय वहां से उड़कर दूसरे स्थान पर चला गया ।

⚡️शिक्षा⚡️ :-

मित्रों जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है ।उसका काम नहीं होता, लेकिन जो स्वयं काम करने को तैयार होता है ।उसका काम रुका नहीं रहता।

BY MOTIVATIONAL Life Changer


Share with your friend now:
tgoop.com/Lifechanger_Motivational/3122

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The optimal dimension of the avatar on Telegram is 512px by 512px, and it’s recommended to use PNG format to deliver an unpixelated avatar. The group’s featured image is of a Pepe frog yelling, often referred to as the “REEEEEEE” meme. Pepe the Frog was created back in 2005 by Matt Furie and has since become an internet symbol for meme culture and “degen” culture. The Standard Channel Concise The initiatives announced by Perekopsky include monitoring the content in groups. According to the executive, posts identified as lacking context or as containing false information will be flagged as a potential source of disinformation. The content is then forwarded to Telegram's fact-checking channels for analysis and subsequent publication of verified information.
from us


Telegram MOTIVATIONAL Life Changer
FROM American