tgoop.com/UtkarshCommerceClasses/4583
Last Update:
विश्व रेडियोग्राफी दिवस
🔷 'एक्स-रे' अथवा 'एक्स-रेडिएशन' की खोज के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 08 नवंबर को 'विश्व रेडियोग्राफी दिवस' मनाया जाता है।
🔷 विश्व रेडियोग्राफी दिवस -2024 का विषय ‘अदृश्य को देखना ' है।
🔷 इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य रेडियोग्राफिक इमेजिंग और थेरेपी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है, जो कि मौजूद चिकित्सा पद्धति में रोगियों के निदान एवं उपचार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
🔷रेडियोलॉजिकल सिस्टम ज्यादातर मरीजों में बीमारियों का पता लगाने हेतु उपयोग किया जाता है। रेडियोलॉजी एक्स-रे, एमआरआई स्कैनिंग उपकरण और अल्ट्रासाउंड उपकरणों के लिए एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है।
🔷8 नवंबर, 1895 को जर्मन वैज्ञानिक 'विल्हेम कॉनरॉड रॉन्टगन' द्वारा 'एक्स-रे' प्रणाली की खोज की गई थी। उनकी इस खोज के लिये उन्हें वर्ष 1901 में फिज़िक्स में पहले नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
BY UTKARSH COMMERCE CLASSES

Share with your friend now:
tgoop.com/UtkarshCommerceClasses/4583